Stock market today : भारतीय शेयर बाजार में आज, तेजी ने सेंसेक्स को 59 अंक बढ़ाकर 72,000 के पार पहुंचा दिया है, जबकि निफ्टी ने भी जोरदार शुरुआत करते हुए बढ़त के साथ 21,775 के स्तर पर दिन का व्यापार शुरू किया है। बाजार में आई तेजी की वजह से निवेशक उत्साहित नजर आ रहे हैं,जिसकी वजह से आज भारतीय भजार में शुरूआती कारोबार में उच्च स्थिति बनती हुई दिख रही है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी :
आंकड़ों की बात की जाए तो आज सेंसेक्स ने बढ़त के साथ, दिन के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में बढ़त और 8 में गिरावट दर्ज की गई है। खासकर, IT, मेटल, और बैंकिंग सेक्टर में शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
वहीं कल भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी दिखाई दी थी। जिसके बाद आज भी विशेष बजट सत्र में निर्मित रुझान को देखते हुए यह स्थिति बन रही है। जानकारी के अनुसार कल, सेंसेक्स ने 1240 अंक की बढ़त के साथ व्यापर बंद किया था, दूसरी और निफ्टी ने भी 385 अंक की तेजी के साथ बंद कल का व्यापर खत्म किया था। जानकारी के अनुसार इस बढ़त के साथ आज शेयर बाजार ने इस साल की सबसे बड़ी एक दिन की तेजी दर्ज की है।
बजट सत्र में वित्तीय सुधारों की उम्मीद:
भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी को लेकर बाजार विश्लेषकों का कहना है कि बाजार की इस तेजी के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि बजट सत्र में सरकार के ऐलान और वित्तीय सुधारों की उम्मीद। इसके अलावा, विदेशी निवेशकों की भरपूर रुचि और उच्च लाभांश की उम्मीद से भी बाजार में तेजी दर्ज की गई है।
वहीं दूसरी और इस तेजी के साथ ही, निवेशकों को सावधान रहने की सलाह भी दी जा रही है, क्योंकि बाजार के अचानक पलटने के संकेत भी दिखाई दे रहे हैं। उन्हें अपने निवेश स्तरों को बनाए रखने के लिए सतर्क रहना चाहिए ताकि वे वित्तीय स्थिति के हर मोड़ पर सही निर्णय कर सकें।