Upcoming IPO: ग्रे मार्केट बहुत जल्द नोवा एग्रीटेक (Nova Agritech) अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग ला सकता है। जिसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर्स जमा किये गए हैं। कंपनी ने आईपीओ के तहत 140 करोड़ रुपये का फंड कलेक्ट करने का लक्ष्य रखा है। इश्यू के इकट्ठा हुई राशि का इस्तेमाल कंपनी सब्सिडियरी नोवा एग्री साइंसेज के लिए एक नया फॉर्म्यूलेशन प्लांट स्थापित करने और मौजूदा प्लांट्स के विस्तार के लिए करेगी। साथ ही समान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं के लिए आईपीओ ला रही है।
आईपीओ की डिटेल्स
77.58 लाख इक्विटी शेयरों को ऑफर फॉर सेल के लिए जारी किया जाएगा। कंपनी और सेलिंग शेयरहोल्डर BRLM के परामर्श से 25 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों को प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के लिए जारी किया जा सकता है। प्लेसमेंट पूरा होने पर इश्यू का साइज़ भी कम हो जाएगा। हीं नुतालपति ओएफएस के माध्यम से कंपनी की पूरी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी चल रही है। बता दें कि नोवा एग्रीकल्चर के पास 11.9 फीसदी हिस्सेदारी है। बाकी शेयर होल्डिंग प्रोमोटर्स के पास है।
कंपनी के बारे में
कंपनी मिट्टी के हेल्थ मैनेजमेंट, क्रॉप प्रोटेक्शन और क्रूड न्यूट्रिशन प्रॉडक्ट्स का करोबर करती है। साथ ही किसनों को टेक्नोलॉजी पर आधारित वस्तुएं प्रवाइड भी करती है। कंपनी का करोबर वर्तमान में देश के 16 राज्यों में फैला है। इसके अलावा बाहरी देशों में भी कंपनी सप्लाइ करती है। जिसमें बांग्लादेश, वियतनाम, श्रीलंका भी शामिल है। थर्ड पार्टी के जरिए यहाँ मार्केट, सप्लाई और डिस्ट्रीब्यूशन का काम होता है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का प्रॉफ़िट वृद्धि के साथ 13.7 करोड़ रुपये तक पहुँच गया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में अच्छा रहा है।