Bank FD Rates: प्राइवेट सेक्टर के ऐक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। 5 करोड़ रुपये से अधिक के लिए नए इन्टरेस्ट रेट 4 दिसंबर यानि आज से प्रभावी हो चुके हैं। वहीं बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम के एफडी के ब्याज दरों में पिछले महीने ही बदलाव किया था।
बैंक सामान्य नागरिकों को 3 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर 3% से लेकर 7.25% तक ब्याज ऑफर कर रहा हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इन्टरेस्ट रेट 3.50% से लेकर 7.75% है। वहीं 5 करोड़ रुपये से अधिक के टर्म डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को 4.75% से लेकर 7.30% इन्टरेस्ट बैंक ऑफर कर रहा है।
एक साल के एफडी पर मिल रहा तगड़ा रिटर्न (Axis Bank FD Interest Rates)
ऐक्सिस बैंक एक साल के एफडी पर आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहा है। 3 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर सामान्य नागरिकों को 6.70% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.20% ब्याज मिल रहा है। 5 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक के निवेश पर 7.80% ब्याज मिल रहा है। बता दें कि बैंक 3 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज ऑफर कर रहा है। लेकिन 5 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने पर इस सुविधा का लाभ नहीं मिलता।
टेन्योर के हिसाब से एफडी की ब्याज दरें (Fixed Deposit)
- से 14 दिन- 3%
- 15 से 29 दिन- 3%
- 30 से 45 दिन- 3.50%
- 46 से 60 दिन- 4.25%
- 61 दिन से लेकर 3 महीने से कम- 4.50%
- 3 महीने से लेकर 3 महीने 24 दिन तक- 4.75%
- 3 महीने 25 दिन से लेकर 4 महीने से कम- 4.75%
- 4 महीने से लेकर 5 महीने से कम- 4.75%
- 5 महीने से लेकर 6 महीने से कम- 4.75%
- 6 महीने से लेकर 7 महीने से कम- 5.75%
- 7 महीने से लेकर 8 महीने से कम- 5.75%
- 8 महीने से लेकर 9 महीने से कम- 5.75%
- 9 महीने से लेकर 10 महीने से कम- 6%
- 10 महीने से लेकर 11 महीने से कम- 6%
- 11 महीने से लेकर 11 महीने 24 दिन तक- 6%
- 11 महीने 25 दिन से लेकर 1 साल से कम- 6%
- 1 साल से लेकर 1 साल 4 दिन तक- 6.70%
- 1 साल 5 दिन से लेकर 1 साल 10 दिन तक- 6.70%
- 1 साल 11 दिन से लेकर 1 साल 24 दिन तक- 6.70%
- 1 साल 25 दिन से लेकर 13 महीने से कम- 6.70%
- 13 महीने से लेकर 14 महीने से कम- 6.70%
- 14 महीने से लेकर 15 महीने से कम- 6.70%
- 15 महीने से लेकर 16 महीने से कम- 7.25%
- 16 महीने से लेकर 17 महीने से कम- 7.25%
- 17 महीने से लेकर 18 महीने से कम- 7.25%
- 18 महीने से लेकर 2 साल से कम- 7.25%
- 2 साल से लेकर 30 महीने से कम- 7.10%
- 30 महीने से लेकर 3 साल से कम- 7.10%
- 3 साल से लेकर 5 साल से कम- 7.10%
- 5 साल से लेकर 10 साल तक- 7%