Upcoming IPO: जून के आखिरी हफ्ते ग्रे मार्केट में रौनक रहने वाली है। इन 7 दिनों में 7 कंपनियां अपना आईपीओ खोलने वाली हैं। 26 जून यानि कल ideaForge Technology और Pentagon Rubber Limited का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग ओपन होगा। इस लिस्ट में Cyient DLM Lmited, ग्लोबल पेट इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, पीकेएच वेंचर्स लिमिटेड, Synoptics Technologies Limited और Tridhya Tech Limited शामिल हैं।
30 जून को खुलेगा 3 कंपनियों का आईपीओ
30 जून यानि जून के आखिरी दिन तीन कंपनियां अपना इश्यू जारी करने वाली हैं। सिनोप्टिक्स टेक्नोलॉजीस लिमिटेड 54.03 करोड़ रुपये जुटाने के लक्ष्य के साथ शेयरों को जारी करेगी। त्रिध्या टेक लिमिटेड का इश्यू साइज़ 22.01 से 26.41 करोड़ रुपये है। दोनों ही कंपनियां 5 जुलाई को आईपीओ क्लोज करेंगी। वहीं इसी दिन पीके वेंचर्स लिमिटेड भी आईपीओ खोलेगा, निवेशक 4 जुलाई तक इसमें दांव लगा पाएंगे।
26 जून को खुलेगा दो कंपनियों का आईपीओ
ideaForge Technology 26 जून को 567 करोड़ रुपये फंड जुटाने के टारगेट के साथ अपने शेयरों को जारी करेगा। क्लॉजिंग डेट 29 जून है। वहीं पेन्टागन रबड़ लिमिटेड का इश्यू साइज़ 15.02 से 16.17 करोड़ रुपये है, निवेशक इसमें 30 जून तक दांव लगा पाएंगे।
27-29 जून को खोलने वाले आईपीओ
27 जून को साइएंट डीएलएम लिमिटेड अपना आईपीओ खोल रहा है, क्लॉजिंग डेट 30 जून है। इश्यू साइज़ 592 करोड़ रुपये है। वहीं 29 जून को ग्लोबल पेट इंडस्ट्रीज़ 13.23 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के लक्ष्य के साथ अपने शेयरों को जारी करेगा। इसमें निवेशक 3 जुलाई तक दांव लगा पाएंगे।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News आईपीओ या शेयर मार्केट में निवेश करने की अलह नहीं देता।)