जारी हुआ 30 अगस्त को होने वाली UP Police परीक्षा का Admit Card, यहां जानें कैसे करें डाउनलोड

30 अगस्त 2024 को होने वाली यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को इसका इंतजार था, अब सभी आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Rishabh Namdev
Published on -

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा 30 अगस्त 2024 को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया हैं। दरअसल उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं इसके साथ ही, 31 अगस्त की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी शीघ्र जारी किया जाएगा।

दरअसल जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया था। अब वे सभी इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस खबर में हम आपको आसान स्टेप्स में बता रहे हैं। जिसके मदद से आप अपना एडमिट डाउनलोड कर सकते हैं।

इन आसान स्टेप्स की मदद से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड:

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले आपको UP पुलिस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर लॉग इन करना होगा।
एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें: वहीं इसके बाद होमपेज पर “Admit Card” या “Download Admit Card” विकल्प पर जाकर क्लिक करना होगा।
रजिस्ट्रेशन विवरण भरें: जिसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना होगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें: वहीं आप आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देख सकेंगे। फिर आप इसे डाउनलोड कर लें और इसे भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट निकाल कर रख लें।

सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

दरअसल परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने कठोर सुरक्षा प्रबंध लागू किए हैं। जानकारी के अनुसार इनमें परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी, बायोमेट्रिक पहचान, और अन्य सुरक्षा प्रोटोकॉल शामिल हैं। परीक्षा को शांति और व्यवधान मुक्त ढंग से आयोजित करने के लिए बोर्ड ने कई अतिरिक्त कदम उठाए हैं।

वहीं इस भर्ती परीक्षा के लिए कुल 48,17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जानकारी के अनुसार पहले दिन, पहली शिफ्ट के लिए 4,09,720 उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया, जिनमें से 3,21,265 ने परीक्षा केंद्र में उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं, दूसरी शिफ्ट के लिए 4,09,880 एडमिट कार्ड डाउनलोड किए गए, और 3,27,167 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News