विराट कोहली 10 साल बाद ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-20 से बाहर हुए हैं। लगातार 10 सालों तक विराट कोहली ने जबरदस्त प्रदर्शन के चलते टॉप 20 प्लेयर्स में जगह बनाए रखी। हालांकि अब वे 22वे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी बड़ा नुकसान हुआ है। रोहित शर्मा अब 26वे स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि रोहित शर्मा इससे पहले 24वे स्थान पर थे। रोहित को 2 स्थान का नुकसान हुआ है। जबकि विराट कोहली को 8 स्थान का नुकसान हुआ है।
दरअसल बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन विशेष नहीं होने के चलते कोहली को 8 स्थान का नुकसान हुआ है। कोहली इससे पहले 14वे स्थान पर थे। वहीं इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण अब कोहली 22वे स्थान पर पहुंच गए हैं।
रविंद्र जडेजा ने टॉप ऑलराउंडर की लिस्ट कायम रखा दबदबा
वहीं टेस्ट रैंकिंग पर नजर डालें तो रविंद्र जडेजा ने ऑलराउंडर की लिस्ट में अपनी बादशाहत कायम रखी है। दरअसल रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की लिस्ट अभी भी पहले स्थान पर बने हुए है। जबकि रविचंद्रन अश्विन ने भी अपना स्थान कायम रखा और वे दूसरे स्थान पर कायम है। ICC टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग की लिस्ट में पहले और दूसरे स्थान पर भारतीय खिलाडियों ने कब्जा जमाया है। हालांकि रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के बाद 8वे स्थान पर एक मात्र भारतीय अक्षर पटेल हैं।
यशस्वी को भी हुआ नुकसान, जानें पहले स्थान पर कौन है मौजूद?
वहीं ICC टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी नुकसान झेलना पड़ा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज से पहले वे टॉप 3 बल्लेबाजों में शुमार थे, मगर न्यूजीलैंड सीरीज में प्रदर्शन में आई कमी के चलते अब यशस्वी जायसवाल 4थे स्थान पर खिसक गए हैं। हालांकि भारतीय बल्लेबाजों में से कोई भी बल्लेबाज टॉप 3 में नहीं आया है। एक मात्र यशस्वी जायसवाल टॉप 5 बल्लेबाजों में शुमार है। हालांकि ऋषभ पंत अब 6वे स्थान पर आ गए हैं। वहीं ICC टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में पहले स्थान पर इंग्लैंड के जो रुट ने कब्जा जमाया है जबकि दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन मौजूद हैं।