CSIR UGC NET 2023: काउंसिल साइंटिफिक एंड इंडिस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) यूजीसी नेट की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को लिए महत्तवपूर्ण जानकारी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 नवंबर 2023 से शुरु कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों को सीआईएसआर यूजीसी नेट 2023 की परीक्षा देनी है वे सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें इस परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है।
दिसंबर में आयोजित होगी परीक्षा
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 की परीक्षा एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर 26, 27 और 28 दिसंबर को आयोजित होगी। आपको बता दें ऑनलइन आवेदन के लिए आवेदन शुल्क के भुगतान की आखिरी तारीख 30 नवंबर ही है। जबकि गलतियों को सुधारने की तारीख 2 से 4 दिसंबर तक है।
ये होंगे विषय
सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा रासायनिक विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासाग और ग्रह विज्ञान विषय के लिए आयोजित होगी।
आवेदन शुल्क
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 1100 रुपए, ईडब्ल्यूएस और पिछड़ा श्रेणी के उम्मीदवारों को 550 रुपए शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि एससी, एसटी और थर्ड जेंडर के लिए 275 आवेदन शुल्क और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
दो बार होती है परीक्षा
सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा साल में दो बार सामान्यत: जून और दिसंबर महीने में आयोजित होती है। इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन होता है। अधिक जानकारी के लिए एनटीए की तरफ से जारी नोटिफिकेशन को जरुर पढ़ लें। बता दें इस परीक्षा मे निगेटिव मार्किंग नहीं होती है और परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी (द्विभाषी) में होता है।