UGC PhD Rule : यूजीसी की बड़ी तैयारी, पीएचडी गाइड और स्कॉलर पर स्पष्टीकरण जारी, छात्रों को इस तरह मिलेगा लाभ

ugc discontinued mphil degree

UGC PhD Admission 2023 :  यूजीसी द्वारा बड़ी तैयारी की गई है। इसके तहत पीएचडी प्रवेश के नियम को बदला गया है। वहीं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत पदोन्नति के लिए पात्रता मानदंड पर भी स्पष्टीकरण जारी कर दिया गया है। पीएचडी स्कॉलर को इसका लाभ दिया जाना है।

स्पष्टीकरण जारी

पीएचडी स्कॉलर का मार्गदर्शन करने के लिए पात्रता मानदंड की संतो के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि पात्र स्थाई संकाय सदस्य पीएचडी का मार्गदर्शन कर सकते हैं। आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि विद्वान को उनकी परिवीक्षा अवधि के दौरान भी पीएचडी सदस्य का मार्गदर्शन करना होगा। यूजीसी ने 20 जनवरी को आयोजित अपनी 565 बैठक में इस मामले में चर्चा की है। वहीं आयोजन सभी विश्वविद्यालय से पदोन्नति के लिए सीएएस प्रावधान का पालन करने उसके निर्णय का पालन करने का अनुरोध किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi