BTEUP Result : जारी किया बीटीई यूपी का रिजल्ट, ऐसे चेक करें परिणाम

ICAI CA Final Result

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTE, UP) की ओर से बीटीई यूपी सम सेमेस्टर 2022 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। बीटीई यूपी की सम सेमेस्टर 2022 की परीक्षाओं में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बता दें कि परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाएं और अपनी रजिस्ट्रेशन कम लॉग इन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके परिणाम की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTE,UP) की ओर से सम सेमेस्टर 2022 दो पालियों में सुबह के सत्र के साथ सुबह 09 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर की पाली दोपहर 02 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की गई थी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”