Career Option: पुष्पा 2 मूवी ने अब तक सिनेमाघरों में धूम मचा रखी है, इस फिल्म में अल्लू अर्जुन की शानदार एक्टिंग के साथ-साथ लोग श्रेयस तलपड़े की आवाज को भी बहुत पसंद कर रहे हैं। बतौर वॉयस ओवर आर्टिस्ट श्रेयस ने पुष्पराज के किरदार में जान डाल दी, जिससे यह किरदार और भी शानदार हो गया।
अगर आपकी भी आवाज अच्छी है, अगर आपको लगता है कि आप एक अच्छे वॉयस ओवर आर्टिस्ट बन सकते हैं, तो यह कैरियर आपके लिए बहुत सारे मौके लेकर आ सकता है। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आपको किसी लंबी प्रोफेशनल ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है, बल्कि आप अपनी आवाज और स्किल्स को सुधारने के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स भी कर सकते हैं।
वॉइस ओवर आर्टिस्ट इस फील्ड में रखे कदम
आज के समय में करियर के हर फील्ड में एक नहीं बल्कि अनेक ऑप्शन मौजूद है, बस जरूरत है अपने टैलेंट को पहचानने की और अपने करियर की तरफ एक कदम आगे बढ़ाने की। अगर आपको लगता है कि आपकी आवाज में कुछ खास बात है, आपकी आवाज में दम है, तो आप इसे अपनी ताकत बना सकते हैं और वॉयस ओवर आर्टिस्ट के रूप में करियर की नहीं दिशा दे सकते हैं।
एनिमेशन और कार्टून शो
आजकल बच्चों से लेकर बड़ों तक के बीच, एनीमेशन और कार्टून शो बहुत ज्यादा ही पॉपुलर बन चुके हैं। इन कार्टूंस को रियल बनाने के लिए वॉइस ओवर आर्टिस्ट की जरूरत होती है। चाहे वह टीवी शो हो, मूवी हो या फिर कोई वीडियो गेम ही क्यों ना हो। एनीमेटेड कैरक्टर्स को एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट ही अपनी आवाज से जिंदा करता है।
अगर आप भी कार्टून शो से लेकर बड़े लोगों के लिए एनीमेशन शो का हिस्सा बनकर अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह बहुत ही अच्छा ऑप्शन है, आप इस फील्ड में अपनी आवाज के जरिए एक नया मुकाम हासिल कर सकते हैं।
एडवरटाइजमेंट
एडवर्टाइजमेंट इंडस्ट्री में बॉयज ओवर आर्टिस्ट की बड़ी अहमियत है, क्योंकि टीवी और रेडियो एड्स के लिए उनकी बार-बार जरूरत पड़ती रहती है। ऐसे में अगर आपकी आवाज अच्छी है तो आप एडवर्टाइजमेंट इंडस्ट्री में बतौर वॉयस ओवर आर्टिस्ट अपनी अच्छी पहचान बना सकते हैं।
किसी भी नए प्रोडक्ट को प्रमोट करने से लेकर लोकल या नेशनल कंपनी तक वॉयस ओवर आर्टिस्ट का एक अहम रोल होता है। अगर आप अपनी आवाज और लहजे से लोगों को सही तरीके से कनेक्ट कर पाते हैं, तो आप इस फिल्म में बड़े लेवल पर भी काम कर सकते हैं।
ऑडियोबुक और पॉडकास्ट
आजकल ऑडियोबुक और पॉडकास्ट का चलन काफी बढ़ गया है, ऑरेंज प्लेटफॉर्म्स पर अच्छे बॉयज ओवर आर्टिस्ट की बहुत मांग है। अगर आपको भी लगता है कि आपकी आवाज अच्छी है आपकी आवाज में वह खासियत है, तो आप कहानियों को जीवंत तरीके से प्रस्तुत कर सकते हैं, यह करियर ऑप्शन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। आप फिक्शन, नॉन फिक्शन, सेल्फ हेल्प किताबें और यहां तक की बच्चों की किताबों तक के लिए भी अपनी आवाज दे सकते हैं।