CAT 2024 की Answer key हुई जारी, यहां जानें कैसे कर सकते हैं इसे चेक

यदि आप CAT 2024 की Answer key जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि IIM कोलकाता ने CAT 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। इस खबर में हम इसे लेकर पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

Rishabh Namdev
Published on -
CAT 2024 की Answer key हुई जारी, यहां जानें कैसे कर सकते हैं इसे चेक

यदि आप CAT 2024 की प्रोविजनल Answer key जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए यह एक बड़ी खबर है। दरअसल आईआईएम कोलकाता की आधिकारिक वेबसाइट पर CAT 2024 की प्रोविजनल Answer key जारी कर दी गई है उम्मीदवार इस Answer key को IIM कोलकाता की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। Answer key की डाउनलोड करने के साथ ही उम्मीदवार अपने प्रदर्शन का आकलन भी कर सकेंगे।

बता दें कि यदि Answer key में कोई आपत्ती पाई जाती है, तो उसे उम्मीदवार 5 दिसंबर रात 11:55 बजे तक दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।

1200 का शुल्क देकर आपत्ति करवा सकते हैं दर्ज

दरअसल जिन उम्मीदवारों को Answer key में कोई आपत्ति है। वे प्रति प्रश्न ₹1200 का शुल्क देकर इसे दर्ज करवा सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने के बाद कैट सेंटर द्वारा इन आपत्तियों की समीक्षा की जाएगी और फाइनल Answer key जारी करने से पहले इसे संशोधित किया जाएगा। वहीं इससे पहले IIM कोलकाता द्वारा 29 नवंबर 2024 को CAT 24 का रिस्पांस शीट भी जारी कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक इसके अंतिम परिणाम सभी आपत्तियों का मूल्यांकन करने के बाद जारी किए जाएंगे।

कब आयोजित की गई थी परीक्षा

बता दें कि CAT 2024 का आयोजन 24 नवंबर 2024 को किया गया था। 170 शहरों में 389 परीक्षा केन्द्रो पर उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। CAT 2024 में कुल 68 प्रश्न पूछे गए थे। जिसमें वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन से 24 प्रश्न। वहीं डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग से 22 प्रश्न और क्वांटिटेटिव एबिलिटी से 22 प्रश्न पूछे गए थे। इस परीक्षा में पूरे देश से लगभग 2.93 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। हालांकि इसके लिए 3.39 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। लेकिन इसकी उपस्थिति सिर्फ 89% ही दर्ज की गई थी। बता दें कि आपत्तियों का मूल्यांकन करने के बाद जनवरी 2025 के दो दूसरे सप्ताह तक इसके परिणाम जारी किए जा सकते हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News