नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सीबीएसई के छात्रों (CBSE Students) के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल बोर्ड परीक्षा 2023 (Board Exam 2023) के 10वीं 12वीं परीक्षा की डेट शीट (Datesheet) जल्दी जारी कर दी जाएगी। वैसे परीक्षार्थी जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। डेटशीट जारी होने के बाद इसे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
बता दें कि इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का आयोजन सिंगल सिस्टम में करेगा। इससे पहले टर्म सिस्टम में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे पहले 2022 में 2 टर्म में परीक्षा का आयोजन किया गया था।
CM ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, मानदेय में 5 फीसद की वृद्धि, बढ़ेगा वेतन, नवंबर में मिलेगा लाभ
बता दें कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों के पास अब केवल तीन से चार महीने का समय बचा हुआ है। वहीं परीक्षा की डेट शीट 20 नवंबर तक जारी होने की संभावना बनती नजर आ रही है। हालांकि सीबीएसई की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।
बोर्ड परीक्षा 2023 में सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध पूरे पाठ्यक्रम को शामिल किया जाएगा। नए सत्र के लिए कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए सिलेबस अपडेट कर दी गई है। 30 फीसद पाठ्यक्रम में कटौती की गई है।
बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे cbse.gov.in पर देख सकेंगे।
बोर्ड परीक्षा 2023 डेट शीट कैसे देखें
- सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 डेटशीट लिंक पर क्लिक करें
- कक्षा का चुनाव करें
- पीडीएफ फाइल में डेटशीट आपके सामने होगी।