नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सीबीएसई के छात्रों (CBSE Students) के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। दसवीं बारहवीं छात्रों के परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है।10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के शेड्यूल (Schedule) जल्दी जारी किए जाएंगे। बोर्ड के हवाले से आई खबर के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 (CBSE Board exam 2023) 15 फरवरी से आयोजित की जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षा सहित आंतरिक मूल्यांकन और प्रोजेक्ट वर्क का कार्य 1 जनवरी 2023 से शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए टाइम टेबल दिसंबर तक जारी होने की संभावना जताई जा रही है।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज की मानें तो 1 जनवरी से प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए शेड्यूल्ड जल्दी जारी किए जा सकते हैं। इस महीने के अंत तक शेड्यूल जारी किए जाने की उम्मीद बनी हुई है। डेटशीट जारी होने के बाद छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
यदि आंकड़ों की बात करें तो सीबीएसई बोर्ड परीक्षा से 45 दिन पूर्व छात्रों के लिए परीक्षा शेड्यूल की घोषणा करता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नवंबर दिसंबर 2023 तक बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए डेटशीट जारी कर दी जाएगी। वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक परीक्षा अप्रैल के अंत तक समाप्त होगी।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का संचालन सामान प्रारूप में किया जाएगा। देशभर में कोरोना के भयानक प्रकोप के कारण सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी। 2021-22 में टर्म के तहत परीक्षा का आयोजन किया गया था। हालांकि वह बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए जल्दी प्री बोर्ड और मॉक टेस्ट के लिए भी डेटशीट जारी की जा सकती है।
2023 में परीक्षा 1 टर्म में आयोजित की जाएगी। इससे पहले सिलेबस में 30% की कटौती की घोषणा की जा चुकी है। पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 33% अंक लाना अनिवार्य होगा। यदि किसी छात्र के एक विषय यह कुल मिलाकर 33% से कम अंक आते हैं तो ऐसे विद्यार्थी परीक्षा में अनुत्तीर्ण घोषित होंगे। हालांकि सीबीएसई द्वारा वैसे छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का भी आयोजन किया जाता है।