CBSE Board Exam 2025: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने देशभर के 8,000 स्कूलों में कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू की थी। दसवीं का एग्जाम 18 मार्च को खत्म हुआ था। वहीं बारहवीं का पेपर 4 अप्रैल 2025 को खत्म हुआ था। उत्तरपुस्तिकाओं की जांच जारी है, जिसके खत्म होते ही रिजल्ट घोषित होंगे।
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में लाखों छात्र शामिल हुए थे। एग्जाम खत्म होने के बाद रिजल्ट का इंतजार है। पिछले वर्षों के ट्रेंड्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है की परिणाम मई में घोषित होंगे। विद्यार्थी अलग-अलग तरीकों से अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। जिनकी जानकारी यहाँ दी गई है। आइए जानें स्टूडेंट्स अपने विषयवार अंकों को कैसे चेक करें-

ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट
उम्मीदवार सीबीएसई के तीन वेबसाइट के जरिए परिणाम जान सकते हैं। सबसे पहले cbseresults.nic.in या cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाएं। रोल नंबर, एडमिट कार्ड नंबर, स्कूल नंबर इत्यादि जानकारी दर्ज करें। स्क्रीन पर स्कोरकार्ड दिखेगा। इसे चेक करें और डाउनलोड करें।
उमंग ऐप
UMANG ऐप की मदद से भी छात्र रिजल्ट्स चेक कर सकते हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। इसे इन्स्टॉल करने के बाद रजिस्ट्रेशन करें। अकाउंट क्रीऐट करने के बाद लॉग इन करें। इसके बाद ही स्कोर चेक कर पाएंगे।
डिजीलॉकर
बोर्ड परीक्षा के परिणाम चेक करने में Digilocker भी मदद कर सकता है। ऐप को इन्स्टॉल करें और जरूरी जानकारी दर्ज करके अकाउंट क्रीऐट करें। फिर लॉग इन करें। 10वीं/12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के ऑप्शन को सर्च करें। जरूरी जानकारी दर्ज करें। स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा।
एसएमएस और कॉल के जरिए कैसे चेक करें रिजल्ट
- एसएमएस के जरिए दसवीं और बारहवीं सीबीएसई बोर्ड एग्जाम रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए cbse 10/12 <roll no><school no><centre number> फॉर्मैट में 7738299899 पर मैसेज भेजें।
- इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम की मदद से कॉल के जरिए भी रिजल्ट जान सकते हैं। दिल्ली के छात्र 24300699 पर कॉल करें। अन्य क्षेत्रों के छात्र 011-24300699 पर कॉल करें।