आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बड़ा मुकाबला होने वाला है। दोनों के बीच आईपीएल में कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। इन्हें बेस्ट राइवलरी टीम में भी माना जाता है। दोनों एक-दूसरे की कड़ी प्रतिद्वंद्वी हैं। लेकिन आज के मैच में सभी की निगाहें विराट कोहली (virat kohli) पर रहने वाली हैं।
दरअसल, यह मैच राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में विराट कोहली (virat kohli) के शानदार रिकॉर्ड रहे हैं। ऐसे में आज राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए विराट कोहली को रोकना आसान नहीं होगा।

ऑरेंज कैप में किस स्थान पर हैं कोहली (virat kohli)?
आरआर और आरसीबी के बीच होने वाले इस मुकाबले में विराट कोहली बड़ा कारनामा कर सकते हैं। वह बड़ा स्कोर बनाकर ऑरेंज कैप की लिस्ट में ऊपर आने की कोशिश भी करेंगे। इस समय विराट कोहली ऑरेंज कैप की दौड़ में 14वें नंबर पर हैं। विराट कोहली ने 5 मैचों में 186 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं।
इस मैदान पर विराट कोहली (virat kohli) का बोलबाला
दरअसल, विराट कोहली के सवाई मानसिंह मैदान पर रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इस मैदान में विराट कोहली अब तक जितने भी मुकाबले खेल चुके हैं, उनमें उन्होंने 37.43 की औसत से बल्लेबाज़ी की है और 113.91 का स्ट्राइक रेट बनाए रखा है। विराट कोहली अब तक इस मैदान पर 262 रन बना चुके हैं। जानकारी दे दें कि इस मैदान पर विराट कोहली एक शतक भी लगा चुके हैं। ऐसे में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैन चाहेंगे कि विराट कोहली एक बार फिर इस मैदान पर शतक लगाएं और ऑरेंज कैप के और करीब पहुंच जाएं।
अब तक आईपीएल में कैसा है virat kohli का प्रदर्शन?
आईपीएल के पिछले पांच मुकाबलों पर नजर डालें तो विराट कोहली ने इस सीजन में दो फिफ्टी लगाई हैं। उन्होंने पहले मैच में नाबाद 59 रन की पारी खेली थी, जबकि दूसरे मैच में 31, तीसरे मैच में 7, चौथे मैच में 67 और पांचवें मैच में 22 रन की पारी खेली थी। हालांकि अब तक विराट कोहली का बल्ला शतक के लिए खाली है, लेकिन वे जल्द ही इस आईपीएल में शतक लगाकर अपने फैंस को खुशी दे सकते हैं। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अब तक विराट कोहली 31 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 764 रन बनाए हैं। राजस्थान के खिलाफ विराट कोहली एक शतक और पांच अर्धशतक जड़ चुके हैं।
कैसा रहा है विराट कोहली(virat kohli) का अंतरराष्ट्रीय करियर?
बता दें कि विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक हैं। भारत के लिए उन्होंने 125 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें वे 4188 रन बना चुके हैं। टी20 में विराट कोहली के नाम एक शतक और 38 अर्धशतक हैं। वनडे की बात करें तो विराट कोहली भारत के लिए 302 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, जिनमें 290 पारियों में उन्होंने 14,181 रन बनाए हैं। वनडे में विराट कोहली के नाम 51 शतक और 74 अर्धशतक हैं। टेस्ट में भी विराट कोहली भारत के लिए 123 मैच खेल चुके हैं, जिनकी 210 पारियों में उन्होंने 9,230 रन बनाए हैं। टेस्ट में विराट कोहली 30 शतक और 31 अर्धशतक लगा चुके हैं।