घर में तरह-तरह के फूलों वाले पेड़-पौधे लगाना अपने आप में बेहद ख़ास होता है। ये पौधे न सिर्फ़ घर की शोभा बढ़ाने में मदद करते हैं बल्कि हवा और वातावरण को भी शुद्ध बनाने में मदद करते हैं। जिन लोगों को घरों में रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधे लगाने का शौक़ होता है वे लोग अपने घर में गुड़हल का पौधा अवश्य लगाते हैं। गुड़हल के बड़े-बड़े चमकदार फूल बेहद ही सुन्दर लगते हैं।
गाँव में लगभग हर घर में गुड़हल का पौधा पाया जाता है, गाँव में लोगों के पास ज़्यादा जगह होती है जिस वजह से वे लोग ज़मीन में एक नहीं बल्कि अनेक गुड़हल के पौधे लगा लेते हैं। लेकिन शहर में लोगों के घरों में ज़्यादा जगह नहीं होती है, जिस वजह से वे लोग गमले में गुड़हल का पौधा लगाते हैं और गमले को घर की छत या फिर बालकनी में सजा देते हैं।

गुड़हल के पौधे में फूल क्यों नहीं खिल रहे ?
अक्सर लोगों की यह शिकायत रहती है कि घर में गुड़हल का पौधा तो लगा लिया है लेकिन पौधे में एक भी फूल नहीं खिल रहा है। अगर आपको भी इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो हम आज आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप कैसे घर की कुछ चीज़ों की मदद से पौधों के लिए एक बेहतरीन घोल तैयार कर सकते हैं। यह घोल सौ प्रतिशत नैचुरल होता है।
गुड़हल के पौधे के लिए कैसे बनाएँ घोल?
सामग्री:
खाने वाला चुना
पानी
बोरेक्स पाउडर
गुड़हल के पौधे के लिए कैसे तैयार करें लिक्विड फर्टिलाइजर?
- इस लिक्विड फर्टिलाइजर को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक लीटर पानी को एक बाल्टी में डालें, फिर इसमें दो बड़े चम्मच बोरेक्स पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
- अब इसमें कम से कम दो चम्मच खाने वाला चूना डालें, और एक लकड़ी की मदद से इस घोल को अच्छी तरह से मिक्स करें।
- अब आपका लिक्विड फर्टिलाइजर बनकर तैयार हो चुका है। अब आप इसका इस्तेमाल गुड़हल के पौधों के लिए कर सकते हैं।