CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा मार्च में ही खत्म हो चुकी थी। 4 अप्रैल को12वीं बोर्ड एग्जाम का भी समापन हुआ है। इसमें 40 लाख से भी अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। कॉपियों की चेकिंग जारी है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस प्रोसेस के दौरान निष्पक्षता और सटीकता का खास ख्याल रख रहा है। उत्तरपुस्तिकाओं की जांच पूरी होने के बाद परिणाम घोषित होंगे। इसमें करीब एक से डेढ़ महीने का समय लगता है।
बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर अब तक कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि मई के दूसरे सप्ताह में परिणाम जारी हो सकते हैं। संभावित तारीख 15 मई है। दसवीं और बारहवीं के छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल को मिलाकर कम से कम 33% प्राप्त करने होंगे। हर विषय में पास होना जरूरी है। अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in को नियमित तौर पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

नहीं जारी होगी टॉपर्स लिस्ट
जानकारी के लिए बता दें सीबीएसई पहले विषयवार अंकों की घोषणा करेगा। मार्कशीट स्कूलों में उपलब्ध करवाई जाएगा। इस साल भी टॉपर्स लिस्ट और छात्रों के डिवीजन की घोषणा नहीं करेगा। न ही मार्कशीट में पर्सेंटेज या रैंकिंग की जानकारी उपलब्ध होगी।
पिछले 5 वर्षों का ट्रेंड जान लें
- 2024 में 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक चली थी। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक जारी थी। दोनों ही कक्षाओं के परिणाम 13 मई को जारी हुए थे। दसवीं का पसिंग प्रतिशत 93.60 और बारहवीं का 87.98% दर्ज किया गया है।
- वर्ष 2023 में दोनों कक्षाओं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी। दसवीं बोर्ड परीक्षा 21 मार्च और 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल को खत्म हुई थी। रिजल्ट 12 मई को जारी हुए थे। 10वीं का पासिंग प्रतिशत 93.12% और 12वीं का 87.33% था।
- वर्ष 2022 में बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल को शुरू हुई थी। 10वीं के एग्जाम 24 मई और 12वीं के 15 जून को समाप्त हुए थे। रिजल्ट 22 जुलाई को जारी हुए थे। 10वीं का पासिंग प्रतिशत 94.40% और बारहवीं का 92.71% रहा।
- वर्ष 2021 में दसवीं बोर्ड परीक्षा 4 मई से 7 जून तक चली। रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित हुए। वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 10 जून को खत्म हुई। रिजल्ट 30 जुलाई को घोषित हुए। 10वीं और 12वीं का पासिंग प्रतिशत 94.04% और 99.37% क्रमशः रहा।
- वर्ष 2020 में दसवीं बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से 20 मार्च तक चला। रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित हुए। 12वीं की बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से 30 मार्च तक चली। रिजल्ट 13 जुलाई को घोषित हुए।