CBSE Exam 2024: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस साल परीक्षार्थियों को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाएं चेकिंग के लिए उपलब्ध करवाने वाला है। जिन भी छात्रों ने मार्क्स वेरीफिकेशन के लिए आवेदन किया है, वे आन्सरशीट फोटोकॉपी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 10वीं के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 4 जून से शुरू होगा, अंतिम तिथि 5 जून 2024 है। वहीं 12वीं के आन्सरशीट फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन 1 जून से 2 जून तक जारी रहेंगे। जो छात्र 10वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें प्रत्येक Answer Book के लिए 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। 12वीं की आन्सरशीट की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए 700 रुपए प्रत्येक आन्सरबुक के लिए चुकाने होंगे।
ये रहा पूरा प्रोसेस
जिन भी उम्मीदवारों ने मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन किए हैं, वे ऑनलाइन मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के ओर से यदि कोई और आवेदन करता है तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। परीक्षक, मूल्यांकनकर्ता, परीक्षा प्रक्रिया से जुड़ी किसी अन्य अधिकारी आदि की पहचान से संबंधित सभी जानकारी को ब्लॉक करने के बाद लॉग इन अकाउंट में उत्तर पुस्तिकाओं की Scanned फोटोकॉपी प्रदान की जाएगी। जिसके बाद छात्र किसी प्रश्न पर दिए गए अंक पर चुनौती भी दे सकते हैं। साथ ही पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कब शुरू होगा पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन?
ऐसे करें आवेदन