राष्ट्रीय एकता दिवस को लेकर CBSE ने जारी किया सर्कुलर, स्कूलों को दिए ये निर्देश, 4 नवंबर तक मांगी रिपोर्ट 

31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा। सीबीएसई ने स्कूलों के प्रमुख को इस संबंध में नोटिस जारी किया है। गतिविधियों से संबंधित निर्देश दिए हैं। 

Manisha Kumari Pandey
Published on -
cbse news

CBSE Circular: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सम्बद्ध स्कूलों को राष्ट्रीय एकता दिवस से संबंधित सर्कुलर जारी किया है। इस दिन आयोजित होने वाली गतिविधियों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है। साथ ही निर्धारित समय के भीतर रिपोर्ट भी मांगी है।

बता दें कि हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। स्कूलों में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड और पद पूजा जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। सीबीएसई ने विद्यालयों को इसके अलावा अन्य गतिविधियों का आयोजन करने की सलाह दी है।

स्कूल कर सकते हैं इन गतिविधियों का आयोजन (Ra shtriya Ekta Diwas)

बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक स्कूल शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कर सकते हैं। शपथ की कॉपी भी सीबीएसई ने साझा की है। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन भी उपयुक्त क्षेत्रों में किया जा सकता है। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी ने “Run For Unity” कार्यक्रम का आयोजन 29 अक्टूबर को करने का ऐलान किया है। बाकी गतिविधियां 31 अक्टूबर को ही आयोजित होगी।

स्कूलों को सीबीएसई ने दिए ये निर्देश (CBSE Board News) 

बोर्ड ने स्कूलों को राष्ट्रीय एकता दिवस से जुड़े गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा हितधारकों को हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करने की सलाह दी है। साथ ही कार्यक्रम का आयोजन सही ढंग से करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा 4 नवंबर तक कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है। स्कूल कुछ फोटो के साथ https://forms.gle/NLCdb4PHoXGvwS2Y6 पर रिपोर्ट  जमा कर सकते हैं। अतिरिक्त जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News