Sat, Dec 27, 2025

इस दिन लॉन्च होगा NCERT ई-मैगजीन, CBSE ने जारी किया स्कूलों को नोटिस, थीम-नियम घोषित, सभी छात्र ले सकते हैं भाग, जानें डिटेल

Published:
23 अगस्त को एनसीईआरटी ई-मैगजीन लॉन्च करने जा रहा है। जिसके लिए सीबीएसई ने सभी सम्बद्ध स्कूलों को नोटिस जारी किया है।
इस दिन लॉन्च होगा NCERT ई-मैगजीन, CBSE ने जारी किया स्कूलों को नोटिस, थीम-नियम घोषित, सभी छात्र ले सकते हैं भाग, जानें डिटेल

CBSE Notice: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में एनसीईआरटी मैगजीन को लेकर सभी संबद्ध स्कूलों के प्रमुख को सर्कुलर जारी किया है। साथ ही ई-मैगजीन में प्रविष्टियों के लिए आमंत्रित भी किया है। 23 अगस्त को एनसीईआरटी राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस लेकर ई-मैगजीन लॉन्च करने जा रहा है। जिसकी तारीख, थीं और गाइड लाइंस सीबीएसई द्वारा जारी की गई है।

ये है थीम, छात्र, शिक्षक और अभिभावक ले सकते हैं भाग

एनसीईआरटी ई मैगज़ीन की थीम ” National space day landing of Chandrayan 3 on the moon, Commemorating India’s success in space” है। इसमें केवल छात्र ही नहीं बल्कि शिक्षक और अभिभावक भी भाग ले सकते हैं।  सीबीएसई ने सभी स्कूलों को ई-मैगजीन के लिए प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया है।