इस दिन लॉन्च होगा NCERT ई-मैगजीन, CBSE ने जारी किया स्कूलों को नोटिस, थीम-नियम घोषित, सभी छात्र ले सकते हैं भाग, जानें डिटेल

23 अगस्त को एनसीईआरटी ई-मैगजीन लॉन्च करने जा रहा है। जिसके लिए सीबीएसई ने सभी सम्बद्ध स्कूलों को नोटिस जारी किया है।

cbse

CBSE Notice: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में एनसीईआरटी मैगजीन को लेकर सभी संबद्ध स्कूलों के प्रमुख को सर्कुलर जारी किया है। साथ ही ई-मैगजीन में प्रविष्टियों के लिए आमंत्रित भी किया है। 23 अगस्त को एनसीईआरटी राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस लेकर ई-मैगजीन लॉन्च करने जा रहा है। जिसकी तारीख, थीं और गाइड लाइंस सीबीएसई द्वारा जारी की गई है।

ये है थीम, छात्र, शिक्षक और अभिभावक ले सकते हैं भाग

एनसीईआरटी ई मैगज़ीन की थीम ” National space day landing of Chandrayan 3 on the moon, Commemorating India’s success in space” है। इसमें केवल छात्र ही नहीं बल्कि शिक्षक और अभिभावक भी भाग ले सकते हैं।  सीबीएसई ने सभी स्कूलों को ई-मैगजीन के लिए प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News