केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 28 जुलाई को फाउंडेशनल स्टेज के लिए लर्निंग आउटकम और एनसीईआरटी की नई किताबों को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। एफिलेटेड स्कूलों को कुछ निर्देश भी दिए गए हैं। लर्निंग आउटकम शुरुआती शिक्षा में बच्चों की समझ सोच और भाषा विकास को सशक्त बनाने में यह मददगार साबित हो सकता है।
इसे स्टूडेंट्स के उम्र और मानसिक विकास के हिसाब से तैयार किया गया है। शिक्षक इसके जरिए यह समझ सकते हैं कि बच्चे किस स्तर पर क्या सीखने में सक्षम है? वैचारिक स्पष्टता और विकासात्मक प्रगति सुनिश्चित करने के लिए ये दस्तावेज जरूरी हैं, जिसकी लिस्ट स्कूल एनसीईआरटी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
एनसीईआरटी की नई किताबें उपलब्ध
कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए नई पाठ्यपुस्तक एनसीईआरटी ने उपलब्ध करवा दी है। जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और एनसीएस-एफएस 2023 के आधार पर डिजाइन किया गया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में किताबें उपलब्ध हो चुकी हैं। फ्री में एनसीईआरटी की वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर इसकी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड की जा सकती है। अमेजॉन से स्टूडेंट फिजिकल कॉपी खरीद सकते हैं।
नए टेक्स्टबुक को लेकर सीबीएसई ने दिए ये निर्देश
वर्तमान में दोनों ही क्लास में ब्रिज प्रोग्राम चल रहा है, जिसके खत्म होने के बाद 5वीं और 8वीं में एनसीईआरटी की नई किताबें पढ़ाई जाएगी। सीबीएसई ने निर्देश जारी किया है। इसके अलावा निर्देशात्मक योजना और रचनात्मक मूल्यांकन में मार्गदर्शन के लिए शिक्षकों को संबंधित लर्निंग आउटकम से परिचित कराने के लिए प्रोत्साहित करने की सलाह भी बोर्ड ने विद्यालयों को दी है।
कक्षा पांचवी के लिए किताबों की लिस्ट
- इंग्लिश- सन्तूर
- मैथमेटिक्स- मैथ मेला
- हिंदी- वीणा
- द वर्ल्ड अराउंड अस- Our Wonderous World
- आर्ट्स- बांसुरी
- फिजिकल एजुकेशन एंड वेल बीइंग- खेल योग
- उर्दू – सीतार
कक्षा 8वीं की किताबें
- इंग्लिश-पूर्वी
- मैथमेटिक्स- गणित प्रकाश
- हिंदी- मल्हार
- संस्कृत- दीपकम्
- साइंस- Curiosity
- वोकेशनल एजुकेशन- कौशल बोध
- सोशल साइंस- एक्सप्लोरिंग सोसाइटी इंडिया एंड बियोंड
- आर्ट्स- कृति
- फिजिकल एजुकेशन एंड वेल बीइंग- खेल यात्रा
- उर्दू- ख्याल





