CBSE Exam 2025: 10वीं-12वीं छात्रों के लिए जरूरी खबर, सीबीएसई प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर गाइडलाइंस जारी, जानें डिटेल

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। परीक्षा 1 जनवरी से शुरू होगी। वहीं थ्योरी एग्जाम फरवरी में होंगे।

Manisha Kumari Pandey
Published on -
cbse practical exam 2025

CBSE Practical Exam 2025: कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी से शुरू होने वाली है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इससे जुड़ी गाइडलाइंस और SoPs जारी कर दी है। बोर्ड ने सभी स्कूलों को इन दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया है। बाद में अपलोड किए गए अंकों में बदलाव का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

प्रैक्टिकल परीक्षाओं, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेस्मेंट मूल्यकन सीबीएसई के अकादेमिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। स्कूलों सिलेबस और अन्य निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। अंकों को अपलोड करने का निर्धारित समय 14 फरवरी 2025 है।

कक्षा 10वीं के लिए जरूरी निर्देश (CBSE Class 10 Practical Exam Guidelines)

सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक वर्ष 2025 में कक्षा 10वीं के प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए बोर्ड बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति नहीं करेगा। न ही प्रायोगिक आन्सरबुक उपलब्ध करवाया जाएगा। स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए सारी जरूरी सामग्री और संसाधनों की व्यवस्था स्वतंत्रत रूप से करना होगा।

अनुचित व्यवहार पर होगी कार्रवाई (Practical Exam Instructions

प्रैक्टिकल परीक्षा से दौरान परीक्षार्थियों से संवाद या मूल्यांकन से जुड़े लाभ प्राप्त करने के लिए उन्हें किसी तरह से प्रभावित करने का प्रयास अनुचित व्यवहार माना जाएगा। ऐसी स्थिति में परीक्षकों को घटना की पूरी जानकारी सहायक दस्तावेजों और गवाहों के साथ संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में  रिपोर्ट करना होगा। बोर्ड मूल्यांकन की अखंडता से समझौता करने वाले हितधारकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करेगा।

छात्र जरूर रखें इन बातों का ख्याल (CBSE Board News)

  • छात्रों और अभिभावकों को सिलेबस और उन विषयों की जानकारी होनी चाहिए जिनकी प्रैक्टिकल परीक्षाएं होने वाली है।
  • स्टूडेंट्स निर्धारित समय के भीतर ही प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल हो। बाद में उन्हें दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा।
  • प्रैक्टिकल परीक्षा से संबंधित किसी भी परेशानी या प्रश्न को लेकर छात्र अपने स्कूलों से संपर्क करें।
Guidline_SaOPs_for_Pratical_examination_2025_reg_021224

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News