नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सीबीएसई दसवीं और बारहवीं टर्म- 1 (CBSE Term -1) की परीक्षा हुए काफी दिन हो चुके हैं और अब तक परिणामों की घोषणा नहीं हुई है। सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं टर्म 2 परीक्षा की तारीख घोषित कर चुकी है, लेकिन अब तक टर्म -1 के रिजल्ट ना आने के कारण छात्र परेशान है। सूत्रों के मुताबिक सीबीएसई टर्म -1 रिज़ल्ट 8 मार्च को घोषित कर सकता है। यदि कल तक रिजल्ट की घोषणा नहीं हुई, तो होली के बाद रिजल्ट की घोषणा होने की संभावनाएं हैं। इसलिए सीबीएसई टर्म -1 में में शामिल होने वाले छात्र और छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपडेट चेक करते रहें, ताकि कोई जरूरी नोटिस आपसे छूट ना जाए। 26 अप्रैल से सीबीएसई टर्म 2 की परीक्षाएं भी शुरू हो सकती हैं और जल्द ही पूरा टाइम टेबल (time -table) भी जारी किया जा सकता है। हालांकि अब तक कोई भी ऑफिशल नोटिफिकेशन टर्म -1 रिजल्ट को लेकर नहीं आई है, लेकिन आशा है कि मार्च के आखिरी सप्ताह रिजल्ट की घोषणा सीबीएसई द्वारा की जाएगी।
यह भी पढ़े… Government Job 2022 : 10वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- जानें कैसे कर सकते हैं छात्र रिजल्ट चेक:
- सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
- फिर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- जन्मतिथि समेत अन्य पर्सनल डिटेल्स डाले।
- भविष्य के आप अपने रिजल्ट को सेव (save) कर सकते हैं।