नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में एक तरफ जहां कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) में कमी देखी जा रही है वहीं विश्वविद्यालय (Universities) में ऑफलाइन (Offline exam) और ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) आयोजित करने पर संशय बरकरार है। इस बीच यूजीसी (UGC) का एक पब्लिक नोटिस (Public Notice) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें जारी एक सर्कुलर में विश्वविद्यालय को ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि यूजीसी द्वारा अब इस Circular पर स्पष्टीकरण दिया गया है।
दरअसल UGC द्वारा कहा गया है कि सोशल मीडिया पर एक पब्लिक नोटिस तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यूजीसी द्वारा विश्वविद्यालय को ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने की मंजूरी दे दी गई है। जबकि यूजीसी ने ऐसा कोई भी पब्लिक नोटिस जारी नहीं किया है। Fake Public Notice सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल करवाया जा रहा है। वहीं यूजीसी ने सभी विद्यार्थियों को सलाह दी है कि वे नोटिस से बचकर रहें और समय-समय पर यूजीसी की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करते रहे।
UGC ने ट्वीट करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा के संबंध में एक सार्वजनिक सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सूचना में दावा किया जा रहा कि यह पब्लिक नोटिस यूजीसी द्वारा वायरल किया गया है जबकि यूजीसी इस तरह के किसी भी पब्लिक नोटिस का खंडन करती है। यह पब्लिक नोटिस फेक है और यूजीसी द्वारा इस तरह का कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया है।
MP Government Jobs : इन पदों पर निकली वैकेंसी, 14 फरवरी तक करें अप्लाई, जाने पात्रता और नियम
ज्ञात हो कि यूजीसी की तरफ से जारी पब्लिक नोटिस में कहा गया था कि देशभर के विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन सेमेस्टर परीक्षा की इजाजत दे दी गई है। वहीं यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को Corona Protocol को बनाए रखते हुए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए थे। अब यूजीसी द्वारा खुद इस पब्लिक नोटिस को फेंक बताया गया उसका खंडन किया गया है। यूजीसी का कहना है कि किसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक सर्कुलर जारी किया है और आयोग द्वारा इस बारे में कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। यूजीसी ने परीक्षा के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि भी नहीं की है।
बता दे कि देश भर में Corona की तीसरी लहर की स्थिति थमती नजर आ रही है। लगातार Corona केसों में कमी देखी जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न राज्यों में स्कूलों कॉलेजों को खोल दिया गया। साथ ही ऑफलाइन मोड में कक्षाएं शुरू कर दी गई है। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही कक्षाएं आयोजित करने और लोगों को नियम में सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
A public notice regarding offline examinations in universities is circulating on social media & claims to be issued by @ugc_india
➡️This public notice is #FAKE!
➡️University Grants Commission has NOT issued any such notice. pic.twitter.com/S6ysKT5TIU— UGC INDIA (@ugc_india) February 6, 2022