CSIR UGC NET Admit Card: एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 की जुलाई में होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस साल होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
कब है परीक्षा
सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई को होने वाली है। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 से 6:00 के बीच रखी गई है। पहली और दूसरी शिफ्ट में अलग-अलग विषयों की परीक्षा होगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां होम पेज पर एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा। जिसमें एप्लीकेशन नंबर, सिक्योरिटी कोड और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी।
- इस प्रक्रिया को पूरा करते ही कंप्यूटर स्क्रीन पर आपको एडमिट कार्ड नजर आ जाएगा।
- यहां इसे अच्छी तरह से चेक करने के बाद डाउनलोड करें और चाहे तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
- प्रिंट निकाल लेंगे तो अच्छा होगा क्योंकि परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड आपके साथ ले जाना होगा।
- एडमिट कार्ड में किसी तरह की समस्या है। जिसे आप अपडेट करवाना चाहते हैं इसी वेबसाइट के जरिए करवा सकते हैं।
एडमिट कार्ड के साथ रखें ये चीजें
परीक्षा देने जाते समय एडमिट कार्ड के साथ अपना ओरिजनल फोटो आईडी प्रूफ जरूर लेकर जाएं। आईडी प्रूफ के बिना परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इन नियमों का रखें ध्यान
- परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड पर दिए गए समय पर केंद्र पहुंच जाएं।
- परीक्षा केंद्र पर समय से ना पहुंचने पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
- एडमिट कार्ड, फोटो आईडी और सेल्फ डिक्लेरेशन जरूर साथ रखें अन्यथा प्रवेश नहीं मिलेगा।