CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी को लेकर 7 बड़ी अपडेट, नया वेबसाइट लॉन्च, जल्द शुरू होंगे आवेदन, पढ़ें पूरी खबर

सीयूईटी यूजी के नए वेबसाइट पर एग्जाम से जुड़ी जानकारी प्राप्त होगी। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जल्द शुरू होगा। इस बार परीक्षा पैटर्न, अवधि, विषय समेत कई बदलाव लागू होंगे। जिनकी जानकारी उम्मीदवारों को होनी चाहिए।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (यूजी) परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी (CUET UG 2025) के लिए नया वेबसाइट “cuet.nta.nic.in” लॉन्च कर दिया है। इस प्लेटफ़ॉर्म पर परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध होगी। उम्मीदवार प्रतिभागी विश्वविद्यालयों और संस्थानों की लिस्ट देख सकते हैं। हालांकि वेबसाइट पर अब तक एनटीए ने कोई नया पोस्ट नहीं किया है।

फीस भुगतान संबंधित समस्याओं के निपटान के लिए एनटीए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल सपोर्ट भी जारी किया है। इस साल उम्मीदवार एसबीआई, केनरा बैंक और एचडीएफसी बैंक के जरिए ट्रांजेक्शन कर पाएंगे।

MP

जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया 

सीयूईटी यूजी आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते कभी भी एप्लीकेशन पोर्टल खुल सकता है। इस साल एक्सपर्ट पैनल कि सिफारिशों पर एग्जाम में कई बदलाव किए गए हैं। पिछले साल परीक्षा 15 से 31 मई के बीच देश भर के विभिन्न शहरों में हाइब्रिड मोड में की गई है। 30 जून को परिणाम घोषित हुए थे। इस साल भी मई या जून में परीक्षा हो सकती है।

अभ्यर्थी जरूर जान लें सीयूईटी यूजी से जुड़े ये बदलाव 

  • इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड (CBT) में आयोजित होगी। पिछले साल परीक्षा का आयोजन हाइब्रिड फॉर्मेट में किया गया था।
  • उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी के लिए उन विषयों का चुनाव करने की अनुमति होगी, जो कक्षा 12वीं में शामिल नहीं है।
  • इसके अलावा एनटीए ने विषयों की संख्या घटकर 37 कर दी है। इससे पहले कुछ 63 विषय सीयूईटी में शामिल थे। जिन विषयों को समाप्त किया गया है इनके पाठ्यक्रम में उम्मीदवारों का दाखिला जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट में प्राप्त स्कोर के आधार पर होगा।
  • अब परीक्षा 33 भाषाओं में ही नहीं बल्कि 13 अलग-अलग भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इसमें असमी, बंगाली, गुजराती, अंग्रेजी,  हिंदी, मलयालम,  कन्नड़, पंजाबी, ओड़िया, तमिल, मराठ,  तेलुगू और उर्दू शामिल है।
  • डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट को भी घटाया है। अब उम्मीदवारों को 29 नहीं 23 स्पेसिफिक सब्जेक्ट का ऑप्शन दिया जाएगा। फैशन स्टडीज, टूरिज्म, लीगल स्टडीज, टीचिंग एप्टीट्यूड, एंटरप्रेन्योरशिप और इंजीनियरिंग ग्राफिक विषय को हटा दिया गया है।
  • अब सभी विषयों की परीक्षा अवधि 60 मिनट होगी। प्रश्नों की संख्या भी समान होगी। वैकल्पिक प्रश्नों को हटाया गया है ।अब सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News