बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद सीयूईटी यूजी परीक्षा (CUET UG 2025) की तैयारी कई स्टूडेंट्स शुरू करेंगे। ऐसे में मन में सबसे पहले यह सवाल आता है कि क्या पढ़ें? नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने काफी पहले ही सीयूईटी यूजी परीक्षा का अपडेटेड सिलेबस जारी कर दिया है। जिसे स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
एनटीए ने इस बार सीयूईटी यूजी एग्जाम मोड में बदलाव किया है। विषयों की संख्या घटाकर 37 कर दिया है। इंग्लिश, हिन्दी, उर्दू, बंगाली समेत 13 भाषा विषय और 23 डोमेन सब्जेक्ट्स लिस्ट में शामिल हैं। वहीं एक जनरल एप्टिट्यूड टेस्ट होगा। सभी का सिलेबस उपलब्ध हो चुका है।

जनरल एप्टिट्यूड टेस्ट का सिलेबस
जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट में सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, सामान्य मानसिक क्षमता, संख्यात्मक क्षमता, तर्क (मूलभूत गणितीय अवधारणाओं का सरल अनुप्रयोग/मात्रात्मक/अंकगणित/ बीजगणित/ मापन/स्टैटिस्टिक्स), तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क, सामान्य विज्ञान एवं पर्यावरण साक्षरता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
ऐसे डाउनलोड करें अन्य विषयों का सिलेबस
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Information” टैब पर जाएं। “Syllabus” ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। यहाँ सभी विषयों का सिलेबस नजर आएगा।
- अपनी जरूरत के हिसाब से सब्जेक्ट को चुनें।
- पीडीएफ़ पेज खुलेगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें ।
- भविष्य के संदर्भ में छात्र सिलेबस का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।
सीयूईटी यूजी सिलेबस के लिए डायरेक्ट लिंक
परीक्षा का पैटर्न
परीक्षा का आयोजन 8 मई से 1 जून 2025 तक होगा। एग्जाम मल्टीपल शिफ्ट में ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक पेपर 50 अंक का होगा, जिसकी अवधि 60 मिनट होगी। सही उत्तर पर 5 अंक मिलेंगे। गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती होगी। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। प्रत्येक छात्र 5 विषय चुन सकता है, इसमें लैंग्वेज और जनरल एप्टिट्यूड टेस्ट भी शामिल है।