CUET UG Postponed : सीयूईटी यूजी परीक्षा हुई स्थगित, जानें क्या है वजह

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। ग्रेजुएट लेवल कोर्सेज में दाखिले के लिए हो रही सीयूईटी 2022 परीक्षा शुरू होते ही स्थगित हो गई है। एनटीए की ओर से जानकारी दी गई कि केरल में 04 अगस्त से 06 अगस्त, 2022 तक चलने वाली सीयूईटी यूजी की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने घोषणा की कि भारी बारिश के कारण सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा को इन तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं परीक्षा अब बाद में आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़े…KBC 14 : कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर फिर धोखाधड़ी, 25 लाख की लॉटरी का झांसा


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”