Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्र में से एक है। आज का दौर डिजिटल का है जिसके कारण सभी चीजें डिजिटल हो चुकी है। पढ़ाई, शॉपिंग से लेकर पूरा का पूरा मार्केट धीरे-धीरे डिजिटल होते जा रहा है। ऐसे में भला फिर हम क्यों पीछे रहे, दिन पर दिन डिजिटल मार्केटिंग में करियर के ऑप्शन बढ़ते जा रहे हैं जैसे-जैसे समय के साथ बदलाव हो रहा है वैसे-वैसे नई-नई टेक्नोलॉजी आ गई है। समय के साथ बिजनेस करने का तरीका भी पूरी तरह बदल गया है। अब सिर्फ एक क्लिक से कंपनियां अपने प्रोडक्ट को देश के किसी भी कोने में किसी भी कीमत में बेच और खरीद सकती है। इस तरह हम यह तो जान चुके हैं कि डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में कितनी जरूरी और डिमांडिंग है। इसलिए इस फील्ड में करियर बनाना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है, तो चलिए इसी के चलते जान लेते हैं कि अगर डिजिटल मार्केटिंग में कैरियर बनाना है तो किन-किन चीजों का ध्यान रखना होता है क्या-क्या चीजों की जरूरत होती है।
डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है
सबसे पहले हम यह जानेंगे कि आखिर डिजिटल मार्केटिंग होता क्या है इसमें क्या-क्या काम होते हैं और किस-किस तरह से किए जाते हैं। डिजिटल मतलब इंटरनेट और मार्केटिंग मतलब विज्ञापन। अगर इसे आसान भाषा में समझे तो डिजिटल मार्केटिंग मतलब अपने प्रोडक्ट या सर्विस का डिजिटल यानी इंटरनेट के जरिए प्रचार प्रसार करना। यह ट्रेडीशनल मार्केटिंग से काफी अलग होता है। आजकल के जमाने में बड़ी से बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विस का विज्ञापन करने के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि आजकल लोग इंटरनेट के जरिए ज्यादा जुड़ रहे हैं।
क्या-क्या स्किल होनी चाहिए
हमने यह तो समझ लिया कि डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है और कैसे काम करती है लेकिन अब हम यह जानेंगे कि डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बनाने के लिए कौन-कौन सी स्किल होनी चाहिए।
सॉफ्ट स्किल्स
डिजिटल मार्केटिंग में करियर शुरू करने के लिए सबसे पहले SEO, SEM, एनालिटिक्स सोशल मीडिया मार्केटिंग, एड्स और ईमेल मार्केटिंग का अच्छा खासा ज्ञान होना चाहिए। आपको उन स्किल पर काम करना चाहिए, जिससे आप यह पता लगा पाए की मार्केट किस प्रकार आगे बढ़ेगा। इसके अलावा आपको अच्छे लेखन से लेकर अन्य सॉफ्ट स्किल पर भी ध्यान देना होगा।
अपडेट रहना होगा
डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने के लिए हमें अप टू डेट रहना होगा। क्योंकि मार्केट में कुछ ना कुछ बदलाव होते रहते हैं। अगर हमें पता नहीं चलेगा कि क्या बदलाव हो रहे हैं तो हम हमारे करियर में ग्रोथ नहीं कर पाएंगे। इस करियर में आगे बढ़ने के लिए इंडस्ट्री ट्रेंड से लेकर एल्गोरिथम अपडेट्स के बारे में हमेशा तत्पर रहना होगा।
नेटवर्किंग बिल्ड करें
डिजिटल मार्केटिंग में बेहतरीन करियर बनाने के लिए सबसे जरूरी बात है नेटवर्किंग करना। नेटवर्किंग का मतलब होता है लोगों से जुड़ना उन्हें अपनी प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में नॉलेज देना आदि। अगर डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में सक्सेसफुल करियर बनाना चाहते हैं तो आपके नेटवर्किंग जरूर आनी चाहिए। इसके लिए आप इंडस्ट्री इवेंट्स का हिस्सा जरूर बनें।
क्रिएटिविटी
डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में सक्सेसफुल करियर बनाने के लिए आपका क्रिएटिव होना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि जैसे-जैसे मार्केट में बदलाव होता है वैसे-वैसे आपका क्रिएटिव माइंड आपके मार्केट को सबसे अलग और बेस्ट बना सकता है। बहुत लोगों को यह गलतफहमी रहती है कि डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर लेंगे तो अपने आप टूल्स की नॉलेज हो जाएगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल गलत है इस फील्ड में टेक्निकल नॉलेज के साथ-साथ क्रिएटिविटी भी बेहद जरूरी है। जब तक आप क्रिएटिव कंटेंट तैयार नहीं करेंगे, आपके विजुअल डिजाइन क्रिएटिव नहीं रहेगी तब तक कोई भी आपके प्रोडक्ट या सर्विस से अट्रैक्ट नहीं होगा। इसलिए बेहतरीन करियर बनाने के लिए क्रिएटिव होना बहुत जरूरी होता है।