नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने टीजीटी सामाजिक विज्ञान (महिला) वर्ग का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.dsssb.delhi.gov.in के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं।
डीएसएसएसबी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, भर्ती विज्ञाान में सामाजिक विज्ञान विषय में 662 रिक्तियों (ईडब्ल्यूएस 42, अनारक्षित-341, ओबीसी-105, एससी-72, एसटी-102 और दिव्यांगों के लिए 19 पद) के लिए आवेदन मांगे गए थे। इससे पहले डीएसएसएसबी ने टीजीटी हिन्दी (पुरुष) पोस्ट कोड-34/21 का रिजल्ट भी 02 अगस्त 2022 को घोषित कर दिया था। बोर्ड ने बताया कि टीजीटी हिन्दी की कुल 556 वैकेंसी थी जिनके लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने टीजीटी मैथ्स का रिजल्ट 27 जुलाई 2022 को जारी किया जा चुका है। डीएसएसएसबी टीजीटी मैथ्स भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में कुल 588 उम्मीदवारों को प्रोविजनली टीजीटी मैथ्स के पद के लिए चुना गया है। बता दें कि टीजीटी मैथ्स की परीक्षा 2 और 4 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी। 6 जनवरी 2022 को इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी 9672 उम्मीदवारों के मार्क्स स्टेटमेंट जारी किए गए थे। अब बोर्ड ने लिखित परीक्षा के नतीजे बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किए हैं। डीएसएसएसबी टीजीटी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए चयन बोर्ड की वेबसाइट भी देख सकते हैं।