Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

GDS Vacancy 2021 : डाक विभाग ने निकाली भर्तियां ,10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली ,डेस्क रिपोर्ट। डाक विभाग (Postal Department) ने एक बार फिर 10वीं पास कर चुके उम्मीदवारों (candidates) के लिए दिल्ली में सरकारी नौकरी (Government Job) का मौका दिया है। भारतीय डाक विभाग अब ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) के पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। बता दें इस जॉब वैकेंसी (Job vacancy) के लिए आवेदन करने का अब आखिरी मौका बचा है। तेलंगाना सर्किल के लिए भर्ती ( Gramin Dak Sevaks Cycle – III/2020-2021) में कुल 1150 पद में उमीदवार भरे जाने हैं। लोग अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि , इस सरकारी नौकरी के लिए आपको किसी तरह की परीक्षा नहीं देनी होगी। सिर्फ 10वीं के अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट (Merit list) बनेगी और योग्य उम्मीदवारों को सीधी भर्ती कर नौकरी दी जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी 2021 से ही चल रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur