इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) डिस्टेंस एजुकेशन के लिए देश की प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है। वर्तमान में इग्नू द्वारा भारत सरकार के फ्री ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल “स्वयं” पर भी कई कोर्स बिना किसी फीस ऑफर किया जा रहा है। इस लिस्ट में “ई-कॉमर्स” नाम का पाठ्यक्रम शामिल है। यह कोर्स इंग्लिश माध्यम में उपलब्ध है। इसे केवल 12 सप्ताह में पूरा किया जा सकता है।
इस कोर्स को कॉमर्स की कैटेगरी में शामिल किया गया है। पीजी स्टूडेंट्स इसका हिस्सा बन सकते हैं। वहीं इसका क्रेडिट पॉइंट चार है। पाठ्यक्रम की शुरुआत 15 जुलाई से ही हो चुकी है। इसका समापन 15 नवंबर 2025 को होने वाला है। एनरोलमेंट की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है।
रजिस्ट्रेशन या ऑनलाइन क्लासेस ज्वाइन करने के लिए स्टूडेंट्स को किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। लेकिन यदि वे सर्टिफिकेट की इच्छा रखते हैं तो इसके लिए उन्हें एक परीक्षा देनी होगी। जिसका आयोजन 14 दिसंबर 2025 को होने जा रहा है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एग्जामिनेशन फीस का भुगतान भी करना होगा।
कोर्स के बारे में
इस दौरान ई-कॉमर्स में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसे देखते हुए इग्नू ई-कॉमर्स कोर्स ऑफर कर रहा है। इस पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को ई-कॉमर्स के ज्ञान और समस्या परिचित कराना है। यह कुल मिलाकर छात्रों को व्यापार करने के समकालीन तरीकों की जानकारी देता है। साथ ही इंटरनेट आधारित बिजनेस और उनकी स्थापना पर अधिक जोर देता है। सभी 15 यूनिट को पांच खंडो में विभाजित किया गया है।
बेसिक्स ऑफ ई-कॉमर्स, पेमेंट सिस्टम, ई-गवर्नेंस, वेबसाइट डेवलपमेंट एंड होस्टिंग, साइबर ट्रेड, साइबर सिक्योरिटी एंड आईटी एक्ट, ऑनलाइन पोर्टल एंड एप्लीकेशन, ई-कॉमर्स सेगमेंट जैसे टॉपिक को शामिल किया गया है। कोर्स के को-ऑर्डिनेटर इग्नू के प्रोफेसर सुबोध केसरवानी है।
ऐसे करें ज्वाइन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://swayam.gov.in पर जाएँ।
- होमपेज पर “Register/Sign In” पर क्लिक करें।
- फिर जरूरी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- इग्नू को नेशनल को-ऑर्डिनेटर के तौर पर चुनें।
- फिर कोर्स को सर्च करें। “Join” बटन पर क्लिक करें।






