नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। जेईई (JEE) एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) का परिणाम जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट, 2022 में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम को JEE Advanced की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) 2022 14 सितंबर को आयोजित किया गया था। परीक्षा देशभर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को आईआईटी रुड़की, आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी बीएचयू की आर्किटेक्चर ब्रांच के पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा को क्वालीफाई कर चुके उम्मीदवार शाम 06 बजे से इन तीनों आईआईटी के लिए जोसा काउंसलिंग में आर्किटेक्चर ब्रांच के लिए अपनी कॉलेज च्वॉइस की प्राथमिकता भर सकते है।
ऐसे चेक करें नतीजे
>> सबसे पहले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
>> होम पेज पर उपलब्ध AAT 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
>> इसके बाद अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स और पासवर्ड आदि दर्ज करें।
>> अब आपका जेईई एडवांस्ड एएटी 2022 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
>> उम्मीदवार अपना जेईई एडवांस्ड एएटी 2022 रिजल्ट चेक करें।
>> साथ ही भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट भी ले लें।