नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेंस सेशन-1 परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा (JEE Main 2025) में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर आन्सर-की चेक कर सकते हैं। इसके अलावा एनटीए ने ऑब्जेक्शन पोर्टल भी ओपन कर दिया है। उत्तर कुंजी के जरिए छात्र अपेक्षित अंकों की गणना कर सकते हैं।
उत्तर कुंजी पर चुनौती दर्ज करने की सुविधा उम्मीदवारों को कुछ दिनों के लिए दी जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। औचित्य या सबूत के बिना और अन्य किसी माध्यम से दर्ज की गई आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रोविजनल आन्सर-की पर दर्ज की गई चुनौतियों की समीक्षा विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी। इसके बाद फाइनल उत्तर कुंजी जारी होगी। अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर ही रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी (JEE Mains Session 1 Answer Key)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए आंसर-की चैलेंस के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करके लॉग इन करें।
- स्क्रीन पर उत्तर कुंजी दिखेगी। इसे चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार आन्सर-की का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख सकते हैं।
कब आएगा रिजल्ट?
एनटीए द्वारा जारी इन्फॉर्मैशन बुलेटिन के मुताबिक जेईई मेंस सेशन-1 के परिणाम 12 फरवरी 2025 को जारी होंगे। सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन फिलहाल जारी है। बता दें कि ज्वाइंट एन्ट्रेंस एग्जामिनेशन सेशन-1 परीक्षा का आयोजन 22 से 30 जनवरी तक हुआ था। कुल 13,78,232 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमें से 13,00,273 कैंडीडेट्स एग्जाम में शामिल हुए थे।