JEECUP 2024 Admit Card: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद-पॉलिटेक्निक, उत्तर प्रदेश ने यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे उम्मीदवार जो इस साल की यूपी जेईई पॉलिटेक्निक परीक्षा दे रहे हों, वे इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जानें परीक्षा से जुड़ी जानकारी।
इन तारीखों पर आयोजित है परीक्षा
यूपी पॉलिटेक्निक 2024 परीक्षा का आयोजन 13 जून से 20 जून 2024 के बीच किया जाएगा। वहीं ये परीक्षा राज्यभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे है वो समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड के साथ ही एक ओरिजिनल फोटो आईडी भी अपने साथ जरूर लेकर जाएं।
एडमिट कार्ड के लिए डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत
यूपीजेईई पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी। जब आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे तो वहां आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालना होगा। तब जाकर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
डिप्लोमा कोर्सेज में मिलेगा एडमिशन
बता दें कि यूपीजेईई पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। इन कोर्सेस में एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी कोर्स, होम साइंस, टेक्सटाइल डिजाइन, फैशन डिजाइन, फार्मेसी, पीजी डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी, वेब डिजाइनिंग, साइबर सिक्योरिटी, रिटेल मैनेजमेंट, फैशन टेक्नोलॉजी, एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी आदि के नाम शामिल हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर JEECUP 2024 Admit Card नाम के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलते ही यहां पर मांगे गए सारे डिटेल डालकर उसे सबमिट कर दें।
- ऐसा करते ही एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- यहां पर आप एक बार सभी डिटेल को ठीक से चेक कर लें।
- इसके बाद एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें।