Exam Calendar 2025: मार्च में आयोजित होंगी ये 10 बड़ी परीक्षाएं, लिस्ट में CUET PG भी शामिल, अभ्यर्थी नोट कर लें तारीख

मार्च में कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं होंगी। 2 मार्च से आरपीएफ कांस्टेबल एग्जाम शुरू होगा। 13 मार्च से सीयूईटी पीजी परीक्षा होगी। आइए जानें कब कौन-सा एग्जाम होगा?

मार्च का महीना छात्रों और भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बेहद ही खास होने वाला है। क्योंकि इस महीने कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं का आयोजन (March Exam Calendar 2025) होगा। जिसकी जानकारी अभ्यर्थियों को होनी चाहिए। एसएससी, यूपीएससी, आरआरबी और एनटीए ने कई परीक्षाओं की तारीख निर्धारित कर ली है।

वर्तमान में सीबीएसई समेत कई स्टेट बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम 2 मार्च को समाप्त होगा। एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 1 मार्च को खत्म हो रही है। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा इस महीने शुरू होगी। मार्च में रेलवे भर्ती बोर्ड असिस्टेंट लोको पायलट टियर-2 और जूनियर इंजीनियर टियर-2 का आयोजन करने जा रहा है। एनआईएसीएल असिस्टेंट मुख्य परीक्षा का आयोजन भी होने जा रहा है।

2 मार्च से शुरू होगी ये परीक्षाएं 

2 मार्च से एनआईएसीएल अस्सिटेंट मुख्य परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है। कुल 500 पदों पर भर्ती होने वाली है। वहीं आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा 2 मार्च से लेकर 20 मार्च तक चलेगी। 4208 पदों पर भर्ती होने वाली है।

सीयूईटी परीक्षा कब होगी? 

13 मैच से 1 अप्रैल तक सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन होगा। एग्जाम में प्राप्त स्कोर के आधार उम्मीदवारों का दाखिला देश भर के विभिन्न केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम के लिए होगा।

एसएससी सीपीओ परीक्षा 

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीपीओ पेपर-2 परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। एग्जाम 8 मार्च से शुरू होगा। एडमिट कार्ड 6 मार्च को जारी होंगे। सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी हो चुकी है।

कब होगी कौन-सी परीक्षा? देखें लिस्ट 

  • छतीसगढ़ बोर्ड परीक्षा- 1 मार्च 2025 से कक्षा 12वीं और 3 मार्च से कक्षा 10वीं बोर्ड एग्जाम
  • आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा- 2 मार्च से लेकर 20 मार्च
  • एनआईएसीअल असिस्टेंट मुख्य परीक्षा- 2 मार्च 2025
  • एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा- 8 मार्च से 15 मार्च 2025
  • एसएससी सीपीओ पेपर-2- 8 मार्च 2025
  • सीबीआई डिप्टी सुपरिडेंट ऑफ पुलिस LDCE- 8 मार्च 2025
  • सीआईएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट (एग्जीक्यूटिव) LDCE- 9 मार्च 2025
  • सीयूईटी पीजी परीक्षा- 13 मार्च से 1 अप्रैल 2025
  • आरआरबी एएलपी टियर-2- 19 और 20 मार्च
  • आरआरबी JE टियर-2 परीक्षा- 19 और 20 मार्च

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News