MP Board : सिलेबस और प्रश्न पत्र पर आई बड़ी अपडेट, 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

MP Board Exam

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश में Corona और Omicron Virus के बढ़ते खतरे ने बोर्ड परीक्षा पर असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है। हालांकि MP Board द्वारा 10th-12th परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। 17 और 18 फरवरी 2022 से मध्यप्रदेश के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इसके लिए जल्दी ही एडमिट कार्ड (Admit card) जारी किए जा सकते हैं। वहीं Corona की तीसरी लहर को देखते हुए छात्र के मन में कई तरह के सवाल है। परीक्षा के प्रश्न पत्र सहित अन्य सवालों के लिए छात्र विस्तार में इस अपडेट को देख सकेंगे।

दरअसल माध्यमिक लोक शिक्षण संचनालय द्वारा मध्यप्रदेश में छात्रों को राहत दी गई है जिसके तहत MP Board 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस को कम कर दिया गया। सिलेबस में कटौती के साथ ही 30 फीसद हिस्सा बाहर किया गया है। MPBSE द्वारा कोरोना की दूसरी लहर के बीच स्कूलों में रेगुलर कक्षा नहीं लग पाने की वजह से यह निर्णय लिया गया था। वहीं छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं में सिलेबस पूरे कराए गए थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi