MP Board : 10वीं-12वीं परीक्षा से पहले महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी, छात्रों को रखना होगा इन बातों का ध्यान

MP Board Exam

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल MP Board 10वीं और 12वीं की परीक्षा 17 और 18 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र (Question paper) को सेंटर भेजने का काम शुरू कर दिया गया है। MP Board Exam के 12वीं परीक्षा में कुल 7 लाख 14 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे जबकि 10वीं में इसकी संख्या 10 लाख 66 हजार 791 है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा 2022 में आयोजित होने वाली हाईस्कूल और हाई सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के लिए नवीन आदेश जारी किए गए हैं।

नवीन आदेश के मुताबिक नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा 12 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा उनके स्कूल में आयोजित होगी जबकि स्वध्यीय छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं 18 फरवरी से 20 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं छात्रों की परीक्षा परीक्षा केंद्र पर संचालित की जाएगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है वहीं टाइम टेबल की भी घोषणा कर दी गई है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi