MP College : UG के छात्रों के लिए बड़ी खबर, मई में शुरू होगी परीक्षा, मार्कशीट फॉर्मेट पर बड़ी अपडेट

Kashish Trivedi
Published on -
school college

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत MP College बीकॉम (B.com), बीएससी  (B.Sc) और बीए (BA) के 50 वर्ष शुरू किए गए है। पहले वर्ष के छात्रों को वोकेशनल कोर्स (Vocational courses) में कम से कम एक विषय को अपने शिक्षा में शामिल करना अनिवार्य किया गया है। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग (Higher education department) की तरफ से b.a. में 25, बीएससी के 20 और बीकॉम के 5 वोकेशनल कोर्स के विकल्प रखे गए हैं।

वहीं उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से नई शिक्षा नीति के तहत UG की पहली परीक्षा मई के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। 1 अप्रैल से ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। इतना ही नहीं अब नई शिक्षा नीति के तहत नवीन विषयों को चुनने के नियम भी बदल जाएंगे। साथ ही वोकेशनल कोर्स के मार्क्स को भी मार्कशीट में शामिल किया जाएगा। परीक्षा परिणाम के फॉर्मेट में भी बदलाव किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi