Sun, Dec 28, 2025

MP College :UG-PG के छात्रों के लिए विभाग की बड़ी तैयारी, उच्च शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MP College :UG-PG के छात्रों के लिए विभाग की बड़ी तैयारी, उच्च शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में जल्द ही यूजी (UG) और पीजी (pG) के छात्रों को बड़ा फायदा होगा MP Colleges में 17 रोजगार मूलक कोर्स (Vocational Courses) का संचालन किया जाएगा। जिससे स्थानीय उद्योगों की आवश्यकता अनुसार इन Courses में प्रवेश दिला बच्चों को रोजगार से जोड़ने की व्यवस्था की जाएगी। दरअसल इसकी घोषणा उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Mohan yadav) ने की है।

मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद द्वारा ए और ए ग्रेड प्राप्त महाविद्यालय में 15 सर्वाधिक रोजगार मुल्क पर्यटन पाठ्यक्रम को शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नवीन शिक्षा नीति में युवाओं को विषयों के अतिरिक्त अन्य रुचि के विषयों के चयन करने की भी स्वतंत्रता दी गई है इसके साथ ही साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सतत कार्य किए जा रहे हैं।

Read More : चोर के बुलंद हौसलें, थाना परिसर के मंदिर में ही कर डाली चोरी

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि कई विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित अध्ययन केंद्रों में भी उद्योग और पर्यटन जैसे विषयों को जोड़ा जाएगा साथ ही छात्रों को उद्योग और पर्यटन क्षेत्र में मांग के अनुरूप तैयार करने की व्यवस्था मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही है। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज रोजगार मूलक कोर्स और वोकेशनल कोर्स युवाओं की जरूरत है।

ज्यादा से ज्यादा छात्र रोजगार मूलक कोर्स को पढ़कर आगे की भविष्य के लिए तैयार होते हैं क्योंकि उन्हें जॉब प्लेसमेंट मिल सके और तकनीकी रूप से वह सुदृढ़ हो सके। उच्च शिक्षा के अपर मुख्य सचिव शैलेंद्र सिंह का कहना है कि 17 नवीन कॉलेज और 56 नवीन संकाय सहित 11 महाविद्यालय में स्नातकोत्तर विषय प्रारंभ किए जाने के लिए प्रस्ताव वित्त विभाग को भेज दिया गया है। इसके लिए योजना भी तैयार की जा रही है। जल्द ही इसका लाभ पीजी के छात्रों को मिलेगा।