भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश कॉलेज (MP College) में उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) को हाईटेक (Hightech) करने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश के हर संभाग में डिजिटल स्टूडियो (Digital Studio) को तैयार किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। दरअसल मध्य प्रदेश में पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी को देखते हुए बच्चों की शिक्षा पर खासा असर पड़ा है। जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नए सत्र से बड़ी तैयारी की जाएगी।
दरअसल प्रदेश के सभी शासकीय कॉलेज में डिजिटल पढ़ाई (Digital education) की जाएगी। वहीं प्रोफ़ेसर (professor) और लेक्चरर (lecturer) स्टूडियो से ही बच्चों की क्लास लगाएंगे। इसके लिए प्रदेश के प्रत्येक संभाग में एक डिजिटल स्टूडियो की स्थापना की जाएगी। वहीं छात्र घर बैठे ही लैपटॉप में मोबाइल के जरिए अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे। इतना ही नहीं डिजिटल स्टूडियो में टॉपिक रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। वहीं 200 सरकारी स्कूलों में वर्चुअल क्लास के आयोजन की भी तैयारी की जा रही है।
MP Board : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा पर आई बड़ी अपडेट, नोडल अधिकारी की नियुक्ति
शासकीय कॉलेज में वर्चुअल क्लास लगने से क्लास में स्मार्ट पैनल लैपटॉप UPS, CCTV कैमरा सहित अन्य उपकरण भी मौजूद होंगे। वही वर्चुअल क्लास की स्थापना में 12 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है जबकि प्रत्येक क्लास 6 लाख रुपए में तैयार किए जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश प्रोजेक्ट के तहत ₹12 करोड़ खर्च किए जाएंगे। संभाग मुख्यालय में कॉलेजों में डिजिटल स्टूडियो तैयार किए जाएंगे। 200 कॉलेज में Virtual क्लास का संचालन होगा। इसके लिए ई कंटेंट और लेक्चर भी तैयार करनी शुरू कर दिए गए हैं।
इससे पहले ग्रेजुएशन वाले 32 विषयों के लिए प्रदेश में ई-कंटेंट तैयार किया जा रहा है। मामले में उच्च शिक्षा आयुक्त का कहना है कि कोरोना संक्रमण से कॉलेज में नियमित पर पढ़ाई नहीं हो पा रही है। जिसका खासा असर बच्चों पर की पढाई पर असर पड़ा है। मध्य प्रदेश के अंतर्गत शासकीय कॉलेजों में डिजिटल स्टूडियो, Virtual क्लासरूम और ई-कंटेंट प्रोजेक्ट तैयार किए जाएंगे। जिससे लैपटॉप और मोबाइल पर घर बैठे बैठे बच्चे पढ़ाई पूरी कर पाएंगे।