MP School : बच्चों के लिए राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, मंत्री ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव, प्राचार्यों को निर्देश

MP School

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना केसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। MP Corona cases में बढ़ोतरी को देखते हुए बच्चों के वैक्सीनेशन (vaccination) पर गृह मंत्रालय और केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके बाद आप MP School में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना के टीके लगाए जा सकेंगे। इस पर अब मध्य प्रदेश के स्कूलों (MP School) में कैंप (camp) लगाकर बच्चों को टीका लगाया जाएगा।

दरअसल स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव के मुताबिक अब घर-घर जाकर बच्चों को ढूंढना मुश्किल होता है। इसलिए स्कूलों (MP School) में कैंप लगाकर बच्चों को टीका करने में आसानी होगी। मंत्री इंदर सिंह परमार की मांग है कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को स्कूलों में क्लासेस लगने के दौरान Corona का टीका लगाया जाए। इसके लिए 3 जनवरी से स्कूल में कैंप लगाने की अनुमति मांगी गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi