भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (MP School Education Department) द्वारा सीएम राइज स्कूलों के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। CM Rise स्कूल में कई तरह के आधुनिक सुविधाएं छात्रों को उपलब्ध होगी। जिला स्तर पर बनने वाली सीएम राइज स्कूलों में स्विमिंग पूल , खेल मैदान, ऑडिटोरियम सहित अन्य कई तरह के साधन और संसाधन मौजूद होंगे। हर जिले में एक सीएम राइज स्कूल का निर्माण होना है। जिसकी हर एक बिल्डिंग की निर्माण लागत ₹24 करोड़ रुपए आंकी गई है।
बता दें कि शासकीय स्कूल को भी निजी स्कूल की तरह मूर्त रूप देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा आदमी को मध्य प्रदेश के तहत शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को सुधारने के साथ-साथ प्रदेश के शासकीय स्कूल में भी सर्व सुविधा युक्त स्कूलों के निर्माण के लिए परियोजना तैयार की गई है। इसके लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही सीएम राइज स्कूल बिल्डिंग की डिजाइन तैयार करने के लिए भी अन्य बड़े शहरों से एप्को आर्टिटेक को बुलाया गया है।
MP News : प्रदेश के विकास योजनाओं को मिलेगी रफ्तार? फिर से 2 हजार करोड़ रूपए का कर्ज लेगी सरकार
मामले में स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने विशेषज्ञ से कहा कि बिल्डिंग की डिजाइन सर्व सुविधा युक्त होनी चाहिए इसके साथ ही बिल्डिंग एनवायरनमेंट फ्रेंडली और ग्रीन बिल्डिंग्स के कांसेप्ट के आधार पर तैयार होनी चाहिए। इसके अलावा कैंपस में सहित सोलर एनर्जी का इस्तेमाल होगा। साथ ही भवन के हर एंगल से हवा रोशनी के इंतजाम के साथ ही डिस्ट्रिक्ट लेवल पर बिल्डिंग में स्विमिंग पूल ऑडिटोरियम और गार्डन तैयार किए जाएंगे। ब्लॉक लेवल पर बिल्डिंग में स्मार्ट क्लास, एडवांस टेक्नोलॉजी के लैबोरेट्री सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी।
सीएम राइस स्कूल में स्टाफ क्वार्टर्स भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा 12, 18 और 24 करोड़ों के बजट के साथ ही स्पेशल बिल्डिंग का निर्माण तय किया जाएगा। इन स्कूलों में बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साथ होने प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी। डिस्ट्रिक्ट लेवल पर बनाई जाने वाली बिल्डिंग के लिए ₹24 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।