भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूल (Government School) को को प्राइवेट स्कूलों की तरह अत्याधुनिक बनाया है। अत्याधुनिक MP School के तहत प्रदेश के विभिन्न जिले में हजारों CM Rise स्कूलों की स्थापना की जाएगी। CM Rise School के तहत शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए भी जनजातीय कार्य विभाग (Tribal Affairs Department) द्वारा शिक्षकों की ट्रेनिंग प्रोग्राम लांच किए गए थे। CM Rise Training परीक्षा के आधार पर इन स्कूलों में प्राचार्य सहित शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, कृषि मंत्री ने बढ़ाई धान खरीदी की तारीख, लाखों को होगा फायदा
इसी बीच में जो प्रशासन के जनजातीय कार्य विभाग द्वारा CM Rise स्कूलों में प्राचार्य की लिस्ट जारी कर दी गई है। वहीं नियुक्ति और पदस्थापना से पहले इन प्राचार्य के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। प्रदेश में Corona के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीसरी लहर के दौरान प्राचार्य के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किए जाएंगे।