नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने एमपीएससी स्टेट सर्विस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिए हैं। स्टेट सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एमपीपीएससी की वेबसाइट mppsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र स्टेट सर्विस प्रीलिम्स एग्जामिनेशन एग्जामिनेशन का आयोजन 21 अगस्त 2022 को राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना (COVID-19) निर्देशों का पालन करते हुए किया जाएगा। एमपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 33 फीसदी अंक लाना होगा। जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
>> एमपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं।
>> होम पेज पर दिख रहे लिंक Click on MPSC State Service Prelims Admit Card 2022 पर क्लिक करें।
>> अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट बटन दबाएं।
>> अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा जिसे डाउनलोड कर सकेंगे।
>> अभ्यर्थी प्रिंटआउट कराकर इसकी एक कॉपी भी अपने पास रख सकते हैं।