नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। मेडिकल में एडमिशन लेने के लिए आयोजित कराई जाने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, NEET 2022 के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जा सकते है। ग्रेजुएट मेडिकल और डेंटिस्ट कोर्सेज के लिए परीक्षा 17 जुलाई, 2022 को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे।
परीक्षा नहीं होगी स्थगित
इस बीच देश में NEET 2022 परीक्षा स्थगित करने की बढ़ती मांग को लेकर शिक्षामंत्री ने बयान जारी कर इसे सिरे से नकार दिया है। शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि परीक्षा स्थगित नहीं की जाएगी। परीक्षा अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 17 जुलाई, 2022 को आयोजित की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी उसी शैक्षणिक कैलेंडर को बहाल करना चाहती है जो कोरोना महामारी के कारण बाधित हुआ था। पिछले दो वर्षों में, विस्तारित लॉकडाउन और स्कूल बंद होने के कारण शैक्षणिक कैलेंडर को काफी नुकसान हुआ है। प्रवेश परीक्षाओं में और देरी से शैक्षणिक वर्ष में और देरी होगी, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो सकती है।
ये भी पढ़े … जेईई-मेन 2022 : सेकेंड अटेम्प्ट के लिए 30 जून तक कर सकते हैं अप्लाई
ऐसे करे एडमिट कार्ड डाउनलोड
अभी तक NTA की तरफ से एडमिट को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन 17 जुलाई को अगर परीक्षा है तो संभवत: 10 जुलाई तक एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किया है वे अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।