MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

NEET UG पर बड़ी अपडेट, काउन्सलिंग पर लगी रोक, इन छात्रों के लिए दोबारा होगा एग्जाम, MP हाईकोर्ट का फैसला, देखें खबर 

NEET UG पर बड़ी अपडेट, काउन्सलिंग पर लगी रोक, इन छात्रों के लिए दोबारा होगा एग्जाम, MP हाईकोर्ट का फैसला, देखें खबर 
नीट यूजी काउन्सलिंग टाल दी गई है। एमपी हाई कोर्ट ने कुछ छात्रों के लिए री-एग्जाम का आदेश दिया है। एनटीए जल्द ही नई तारीख घोषित करेगा।

देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा “नीट यूजी” पर बड़ी अपडेट सामने आई है। बिजली कटौती से प्रभावित इंदौर और उज्जैन के चुनिंदा उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के इंदौर बेंच ने यह फैसला लिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को निर्देश जारी किया गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद काउन्सलिंग में देरी होगी।

23 जून को आखिरी बहस हुई थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह फ़ैसला सुरक्षित कर लिया था। यह फैसला सोमवार घोषित किया गया। कोर्ट का कहना है कि केंद्रों पर बिजली गुल होने के कारण कुछ छात्रों को बिना किसी गलती नुकसान हुआ है। उन्हें असुविधाजनक स्थिति में परीक्षा देनी पड़ी। इसलिए री-एग्जाम (NEET UG 2025 Re-Exam) होना चाहिए।

काउन्सलिंग स्थगित, सिर्फ छात्रों को मिलेगा मौका

कोर्ट ने एनटीए को जल्द से जल्द पुनःपरीक्षा आयोजित करने को कहा है। इसमें केवल स्टूडेंट्स की शामिल हो पाएंगे, जिन्होनें 3 जून से पहले याचिका दायर की थी। अब काउन्सलिंग प्रोसेस री-एग्जाम के रिजल्ट पर निर्भर करेगा। बता दें कि 1 जुलाई से काउन्सलिंग शुरू होने वाली थी। लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। लाखों अभ्यर्थियों पर इसका असर पड़ सकता है। एडमिशन में भी देरी होगी।

क्या है मामला?

4 मई 2025 को देशभर के विभिन्न शहरों में परीक्षा आयोजित की गई थी। बारिश के कारण कई केंद्रों पर बिजली गुल हो गई है। पावर बैकअप की व्यवस्था भी सही समय पर नहीं हो पाई। जनरेटर काम नहीं कर रहे थे। छात्रों को अंधेरे में पेपर देना पड़ा है। उम्मीदवारों का कहना है कि कोई वैकल्पीक व्यवस्था नहीं गई और न ही उन्हें एक्स्ट्रा समय मिला। इस मामले में करीब 75 छात्रों ने उत्तर कुंजी जारी होने से याचिका दायर की थी। अब अदालत ने छात्रों की बात मान ली है। इससे पहले रिजल्ट पर भी रोक लगाया गया था।

नीट यूजी काउन्सलिंग के बारे में 

नीट यूजी काउन्सलिंग विभिन्न चरणों में आयोजत होती है। चयनित उम्मीदवारों को रैंक और स्कोर के आधार पर कॉलेजों में सीट आवंटित किए जाते हैं। उम्मीदवार एमसीसी (ऑल इंडिया कोटा ) के आधिकारिक वेबसाइट या स्टेट काउन्सलिंग पोर्टल पर जाकर काउन्सलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। ने अब तक री-एग्जाम और काउन्सलिंग की नई तारीख घोषित नही की है। जल्द ही शेड्यूल जारी हो सकता है। अपडेट्स के लिए अभ्यर्थियों को नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।