नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दरअसल इसके लिए आवेदन उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन किए जाएंगे। यदि आप भी नेट दिसंबर 2024 के लिए आवेदन करने का इंतजार कर रहे थे तो अब आप NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
हालांकि इसके लिए उम्मीदवारों को कुछ मुख्य बिंदुओं पर नजर डालनी चाहिए। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आवेदन की अंतिम तारीख और भुगतान का शुल्क जानना बहुत जरूरी है।
जानिए अंतिम तिथि की पूरी जानकारी
बता दें की उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए 19 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं 10 दिसंबर रात 11.50 बजे तक इसके लिए आवेदन किया जा सकेगा। इसके बाद उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। वहीं अगर हम आवेदन शुल्क पर नजर डालें तो उम्मीदवारों को 11 दिसंबर 2024 से पहले आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अगर आवेदन में कोई त्रुटि आती है तो इसके लिए उम्मीदवार 12 दिसंबर और 13 दिसंबर को अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे।
जानिए आवेदन शुल्क की पूरी जानकारी
वहीं परीक्षा की तारीखों पर नजर डाली जाए तो यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की परीक्षा 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। जिससे उम्मीदवार जान सकेंगे कि उन्हें किस शहर में परीक्षा देनी है। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र की जानकारी भी शामिल होगी। वहीं आवेदन शुल्क पर नजर डाली जाए तो NTA द्वारा अलग-अलग श्रेणी के आधार पर इसका शुल्क रखा गया है। सामान्य और अनारक्षित वर्ग के लिए 1150 रुपये भुगतान शुल्क रखा गया है। जबकि सामान्य ईडब्ल्यूएस और ओबीसी एनसीएल के लिए यह शुक्ल ₹600 रखा गया है। वहीं एससी, एसटी, ट्रांसजेंडर और दिव्यांग के लिए यह शुक्ल 325 रुपए रखा गया है।