MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

सेम के पौधों को काली चींटियों से बचाने के लिए मिर्च का इस्तेमाल कैसे करें? जानें आसान तरीके

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Plant Care: अगर आपके बगीचे में सेम के पौधों पर काली चींटियों का आतंक छाया हुआ है, तो इसे नजरअंदाज करना पौधों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। काली चींटियां न केवल पत्तियों और फलों को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि पौधों के विकास में भी बाधा डालती हैं।
सेम के पौधों को काली चींटियों से बचाने के लिए मिर्च का इस्तेमाल कैसे करें? जानें आसान तरीके

Plant Care: घर में सिर्फ तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधे लगाना ही रोचक नहीं होता है, बल्कि घर पर ही मौसमी सब्जियां उगाना भी अपने आप में एक खास बात है। अगर आप भी बाजार वाली केमिकल बेस्ड सब्जियों को नहीं खाना चाहते है, तो आप घर पर मौसमी सब्जियों को आसानी से उगा सकते हैं।

बहुत लोगों को ये समस्या रहती हैं, की हम सब्जी के पौधे तो उगा लेते है, और देखभाल भी करते हैं, लेकिन पौधा अच्छे से फल फूल नहीं पाता हैं, अभी ठंड का मौसम चल रहा है और मौसम में हर घर में सेम की सब्जी बनाई जाती है और खाई जाती है, इसी के चलते लोग ठंड के मौसम में अपने घर में से का पौधा लगा लेते हैं। लेकिन पौधे को कई समस्या से गुजरना पड़ता है, जैसे पत्तियों का मुरझाना, चीटियों का आक्रमण, फल की पकाने से पहले ही गिर जाना आदि। अगर आप इन समस्याओं से बचना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ आसान उपाय लेकर आए हैं।

मिर्च से चींटियों को भगाने के आसान और प्रभावी तरीके

मिर्च की तीखी खुशबू चीटियों के लिए प्रभावी और नेचुरल कीटनाशक साबित होती है। यह न केवल चीटियों को भगाती है, बल्कि उनके अंडे और लार्वा को भी नष्ट कर देती है। बगीचे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मिर्च का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है। आप मिर्च का इस्तेमाल कई प्रकार से कर सकते हैं जैसे:

मिर्च का पेस्ट

चीटियों को हटाने के लिए आप हरी मिर्च का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए कुछ हरी मिर्च लें और उन्हें अच्छे से फिस्कर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को पानी में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। फिर इस मिर्च के घोल को सीधे चीटियां वाले स्थान पर छिड़के। मिर्च की तीखी गंध से चीटियां दूर भाग जाएगी। यह तरीका काफी पुराना है और बिल्कुल प्राकृतिक है।

मिर्च का पाउडर

अगर आपकी किचन में हरी मिर्च खत्म हो गई है, तो आप सुखी लाल मिर्च का भी उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले सूखी लाल मिर्च को ग्राइंडर में डालकर बारीक पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को चीटियों के रास्ते में छिड़क दें या फिर बोतल में भरकर अपने पौधों पर छिड़क दें।

मिर्च और नीम के तेल का स्प्रे

आप मिर्च और नीम के तेल को मिलकर भी एक प्रभावी कीटनाशक बना सकती हैं। इसके लिए मिर्च का पेस्ट और नीम का तेल बराबर मात्रा में मिलाकर एक स्प्रे तैयार करें। फिर इस स्प्रे को अपने पौधों पर और आसपास के क्षेत्र में छिड़क दें। नीम का तेल एक प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में काम करता है, जबकि मिर्च की तीखी गंध चीटियों को दूर करने में मदद करती है। यह तरीका आपके बगीचे को सुरक्षित और स्वस्थ रखने में मददगार होगा।