नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्वयं 2025 जनवरी सेमेस्टर (NTA SWAYAM 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 21 अप्रैल 2025 रात 11:50 तक उम्मीदवार ऑनलाइन ऑफ़िशशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। फीस भुगतान की आखिरी तारीख 22 अप्रैल है। आवेदक डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। परीक्षा और करेक्शन पोर्टल की तारीख भी एनटीए में घोषित कर दी है।
करेक्शन पोर्टल 23 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक खुला रहेगा। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में सुधार का अवसर दिया जाएगा । बता दें “स्वयं” भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक प्रोग्राम है। जिसके तहत छात्रों को फ्री ऑनलाइन कोर्स प्रदान किया जाता है। इस परीक्षा के तहत उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

कब होगी परीक्षा?
एनटीए स्वयं जनवरी सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन हाइब्रिड मोड में 17 18 24 और 25 मई को देशभर के विभिन्न शहरों में होगा। मतलब एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और पेन एंड पेपर दोनों तरीकों से आयोजित की जाएगी। इसकी अवधि 3 घंटे होगी। देशभर के विभिन्न शहरों में परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। विषयवार एग्जाम शेड्यूल जारी हो चुका है। एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड की तारीख जल्द ही वेबसाइट पर घोषित की जाएगी।
हेल्पडेस्क भी गठित
कैंडीडेट्स की मदद के लिए एनडीए ने हेल्पडेस्क का गठन भी किया है। किसी प्रकार की सहायता या समस्या के लिए वे 011- 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या swayam@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं। इसके अलावा एजेंसी ने अपडेट के लिए ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करते रहने की सलाह भी दी है।